जयपुर। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर इस बार त्रिमूर्ति मानसून रन के सातवें संस्करण का जयपुर रनर्स क्लब, त्रिमूर्ति बिल्डर्स और एयू जयपुर मेराथन द्वारा 6 अगस्त को आयोजन कुकस स्थित महाराणा ग्रीन रिसोर्ट से किया जायेगा। जिसमे जयपुर के फिटनेस फ्रीक हिस्सा लेंगे और शहर को हरा भरा रखने का सन्देश देंगे।
कुकस की खुबसुरत पहाड़ियों में होगा रन
एयू जयपुर मेराथन के सीईओ और जयपुर रनर्स क्लब के को फाउंडर मुकेश मिश्रा, रवि गोयनका और त्रिमूर्ति कोलोनाईजर के निदेशक आनंद मिश्रा ने बताया की कुकस की खुबसूरत पहाड़ियों के बीच में से होते हुए इस रन में जयपुर रनर्स 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
रनर्स बिखेरेंगे हरियाली के बीज
जयपुर रनर्स क्लब की अध्यक्ष डॉ. साधना आर्य ने बताया की रनर्स दोड़ते समय अपने हाथों में जामुन ,शीशम ,आम और अन्य फलों के बीज रखेंगे और रन करने के साथ साथ इन को कुकस की पहाड़ियों में बिखेरते चलेंगे और मानसून के इस सीजन में हो रही बारिश से हरियाली को और बढ़ने और पनपने का अवसर मिलेगा।