विद्यालय में भेंट किया वाटर कूलर, आरसीसी गार्डन बेंच व वाटर डिस्पेंसर
सुजानगढ़। स्थानीय राजकीय प्रेमसुख भिवसरीया उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वर्गीय श्रीमती हीरामणि देवी पांड्या की पुण्य स्मृति में छात्र छात्राओं हेतु वाटर कूलर भेंट व प्रतिभावान सम्मान समारोह पारसमल सरोज कुमार सुरेश कुमार नरेश कुमार पांड्या परिवार सुजानगढ़,जयपुर,शिलोंग के सौजन्य से व सुजलांचाल विकास मंच समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ। समिति के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने आयोजन विषयक जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीदासर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती संतोष मेघवाल ने की व मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह सुरेश कुमार ममता देवी पांड्या थे व विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती जयश्री दाधीच, समाजसेवी ललित कुमार पाटनी नलबाड़ी, समाजसेविका श्रीमती प्रभा देवी सेठी गुवाहाटी, दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष लालचंद बगड़ा,समिति अध्यक्ष श्रीमती उषा देवी बगड़ा,सचिव विनीत कुमार बगड़ा , कोषाध्यक्ष महक पाटनी मंचासीन थे। कार्यक्रम में बीदासर पंचायत समिति की प्रधान ने बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ संस्कारयुक्त ज्ञान के साथ लक्ष्य प्राप्ति का आह्वान किया। नेता प्रतिपक्ष श्रीमती दाधीच ने कहा कि समिति व पांड्या परिवार के सेवा कार्य सराहनीय है तथा कहा कि पैसा सबके पास होता है लेकिन दिन दुखियो की सेवा करके पुण्य कमाना सबसे बड़ी कमाई है। ललित पाटनी ने विद्यालय में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए इसे स्वयं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शीतल मिश्रा ने शाला प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की व सहयोग के लिए पांड्या परिवार व समिति का विद्यालय परिवार द्वारा प्रशंसा पत्र भेंट कर स्वागत किया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को उपहार दिया गया।कार्यक्रम में विद्यालय को चार आरसीसी गार्डन बेंच व स्टाफ हेतु वाटर डिस्पेंसर भी समीति द्वारा भेंट किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार के श्रीमती ममता सचदेवा, नरेश कुमार, श्रीमती नमिता ओझा, त्रिलोकचंद, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती सुमित्रा चौधरी, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती गणपति प्रजापत, श्रीमती सरिता फुलवरिया ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन हीराराम मेघवाल ने किया।