Sunday, September 22, 2024

श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का भव्य आयोजन 3 से 10 अगस्त तक

पोस्टर का विमोचन देवस्थान विभाग की मंत्री शकुंतला रावत ने किया
जयपुर।
व्यापार मंडल मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण,बाई जी के बैनर तले श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का भव्य आयोजन 3 से 10 अगस्त तक बड़ी चोपड़ स्थित मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी बाई जी में किया जाएगा। इस ज्ञानयज्ञ के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन आज देवस्थान विभाग की मंत्री शकुंतला रावत ने गांधी नगर स्थित सरकारी आवास पर किया। इस मौके पर व्यापार मंडल मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण, बाई जी के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा,मंत्री महेन्द्र शर्मा, मुकेश थावरिया, हनुमान सोनी,चंदाराम गुर्जर व जयकुमार सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। व्यापार मंडल मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण,बाई जी के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा व मंत्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि भागवत कथा का शुभारंभ 3 अगस्त को सुबह 9 बजे श्री गोविन्द देव जी मंदिर से 201 महिलाओं की निकलने वाली कलशयात्रा से होगा। इसके बाद दोपहर में 2 बजे से व्यासपीठ से वृंदावन नंदगांव के परम पूज्य श्याम सुंदर गोस्वामी जी भागवत महात्म्य,धुंधकारी व गौकर्ण कथा पर प्रवचन करेंगे। महोत्सवके तहत 4 को श्री शुक्रदेव जन्म, हिरण्याक्ष वध व कपिल श्रुति संवाद, 5 को सती चरित्र, नृसिंह अवतार, श्री मोहिनी व वामन प्राकट्य की कथा सुनाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह 6 को गजेन्द्र मोक्ष, श्री राम जन्म के बाद भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव नंदोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत 7 को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला,कालिया मर्दन के बाद गिर्राज पूजन व 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी। महोत्सव के तहत 8 को श्री रास पंचाध्यायी, उद्धव गोपी संवाद,कंस उद्धार व रूकमणि विवाह के बाद अंतिम दिन 9 को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष व भागवत पूजन के साथ कथा की पूर्णाहुति होगी।अंतिम दिन 10 को सुबह 10 हवन के साथ कथा की पूर्णाहुति होगी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article