जयपुर। RAS Club जयपुर में RAS भगवत सिंह राठौड़, अति. महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक एवं उमेश जोशी Retd. AAO द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘राजस्थान मुद्रांक एवं पंजीयन विधयां’’ का विमोचन एवं लोकार्पण किया गया। RAS क्लब में आयोजित गरिमामय समारोह में पुस्तक का लोकार्पण, IAS रामेश्वर सिंह, अध्यक्ष राजस्व मंडल, IAS के.के. पाठक, शासन सचिव वित्त (राजस्व), शासन विशिष्ठ सचिव IAS नरेश उनरान, IAS महावीर प्रसाद निबंधक एवं महानिरीक्षक राजस्व मंडल, IAS पवन अरोड़ा, कमिशनर हाउसिंग बोर्ड एवं क्र्रस् गौरव बजाड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व IAS जी.एस. कुशवाहा, धर्मेन्द्र भटनागर, IAS अरुण गर्ग, IAS टीकम चंद बोहरा, IAS शरद मेहरा, RAS शाहीन अली, RAS पंकज ओझा, RAS विनोद पुरोहित, RAS जी.एस. राठौड़ आदि के साथ अनेक अधिकारी उपस्थित रहे एवं तहसीलदार सेवा के अधिकारीगणों द्वारा गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की गई। इस अवसर पर राजेन्द्र बाफना भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन RAS राजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। पुस्तक का प्रकाशन बाफना पब्लिकेशन द्वारा किया गया एवं पारस बाफना द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर भगवतसिंह राठौड़ द्वारा बताया गया कि राजस्थान में पूर्व के स्टाम्प एक्ट से संबंधित सभी नियम एवं न्यायालयों के प्रमुख-प्रमुख निर्णय एक स्थान पर नहीं थे इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारियों को इससे संबंधित कानूनों, नियम, परिपत्र, विभिन्न न्यायालयों के प्रमुख सभी निर्णयों को एक ही साथ लिपिबद्ध किया गया जो सभी के लिए समान रूप से उपयोगी होगी। अध्यक्ष राजस्व मंडल IAS राजेश्वर सिंह द्वारा इस शानदार पुस्तक की प्रस्तुति की सराहना की गई एवं इस पुस्तक की विषय वस्तु के उपयोगी होने हेतु विचार व्यक्त किए गए। अन्य महानुभावों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए।