जयपुर। श्योपुर रोड़ स्थित एम्बीशन किड्स एकेडमी के बच्चों ने शुक्रवार को ऑरेंज डे सेलीब्रेट कर विद्यालय को नारंगीमय कर दिया। कोरोना काल के दो साल बाद व्यवस्थित रूप से प्रारंभ हुए स्कूल की छटा देखते ही बनती थी। नारंगी रंग के परिधानों में सजे बच्चे ज्यादातर नारंगी रंग से जुड़े खाद्य पदार्थ ले कर आए थे। बच्चे नारंगी रंग के परिधान पहनने के साथ साथ संतरा, इमरती, गाजर हलवा, रूमाल, हेयर बैंड , टिफिन, बोतल, पेंसिल बाक्स – फिरकी सभी कुछ नारंगी रंग के लेकर आए थे। उपाचार्या अनीता जैन ने बताया कि एम्बीशन एक्टिविटी कक्ष को विशेषकर नारंगी गुब्बारों से सजाया गया था। इसमें टीचर ऊषा माथुर, किरण सैन, अनिता सक्सेना, कोमल, नयना खण्डेलवाल, टीना, निरुपमा, रिया माथुर, भूमि आदि ने नारंगी रंग के कलात्मक क्राफ्ट आइटम बनाकर बच्चों को नारंगी रंग से अवगत कराया। ऑरेंज डे एक्टिविटी में छात्रों ने अध्यापकों के साथ मिलकर पोयम भी गाया। प्रिसिपल डॉ. अलका जैन ने बच्चों को रंगों की महत्ता के बारे में बताया और कहा कि हर रंग का एक सांकेतिक अर्थ भी होता है। उन्होंने कहा कि नारंगी रंग चंद्रमा का रंग माना जाता है। यह एक प्रेरित करने वाला रंग है। ओरंज रंग को हिम्मत और बलिदान का प्रतीक भी माना जाता है। अन्त में चेयरमैन डां. एम. एल जैन “मणि ” ने बच्चों को ऑरेन्ज कलर गिफ्ट प्रदान कर आशीर्वाद दिया।