Sunday, September 22, 2024

अल्पसंख्यक वर्ग की मांगों को लेकर वित्त आयोग के अध्यक्ष से की भेंट

जयपुरl अल्पसंख्यक वर्ग की मांगों का समाधान करवाने के लिए राजस्थान जैन युवा महासभा एवं राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के प्रतिनिधि मण्डल ने महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप जैन ‘लाला’ एवं परिषद् अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह बोहरा से मुलाकात कर युवा परिषद् ने अपना 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और अल्पसंख्यक वर्ग की मांगों का समाधान करवाने के लिए अनुरोध कियाl इस पर पूर्व वित्त एवं गृहमंत्री और सर्वश्रेष्ठ विधायक सम्मान से सम्मानित जननायक प्रद्युम्न सिंह बोहरा ने युवा महासभा एवं युवा परिषद् के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि अल्पसंख्यक वर्ग की मांगों को लेकर मै विधायक रोहित बोहरा से चर्चा कर मुख्यमंत्री महोदय को अवगत करवाकर मांगों का समाधान करवाने का आश्वासन दियाl
इस अवसर पर ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एशोसियेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणककमल भंडारी और राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किए गए मांग पत्र के प्रमुख बिन्दु निम्न प्रकार है –
1.अल्पसंख्यक वर्ग के सभी धार्मिक स्थल जैसे मंदिर,मस्जिद,जैन भवन, धर्मशाला,स्थानक,विवाह स्थल इत्यादि पर बिजली व पानी निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाए।
2.देवस्थान व वक्फ़ बोर्ड के अधीन आने वाली अल्पसंख्यक समाज के सभी सम्पत्तियों को मुक्त कराया जाये या जो उनके अधीन नही रहना चाहते है उन्हें उनसे मुक्त कराया जाये।
3.अल्पसंख्यक वर्ग के सभी तीर्थों मंदिरों,मस्जिदों की सुरक्षा राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाए।
4.अल्पसंख्यक वर्ग के सभी तीर्थों, मंदिरों व मस्जिदों की मूलभूत सुविधा व मार्गो को विकसित करे वहाँ पर पहुँचने के लिये अधिक ट्रैनों का संचालन करे जिससे अधिक से अधिक यात्री वहाँ पर पहुँच सके।

  1. स्थानीय निकाय और पंचायती राज एवं नगरीय निकाय द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा संचालित किसी भी संस्था से किसी भी प्रकार का कर (टैक्स)अथवा शुल्क नही लिया जाये l
    इस अवसर पर संरक्षक अशोक बांठिया,युवा समाज सेवी अमन जैन कोटखावदा आदि कई पदाधिकारी मौजूद थे l
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article