Sunday, November 24, 2024

अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ पहुंचा सीकरी

जैन समाज ने निकाली रथयात्रा

सीकरी। अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ के सीकरी पहुंचने पर कस्बे में बड़े धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई। जैन समाज के मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र जैन ने बताया कि भगवान ऋषभदेव की जन्मभूमि अयोध्या से आर्यिका ज्ञानमति माताजी द्वारा सम्पूर्ण देश की जैन समाज के बीच तीर्थ प्रभावना के लिए 11 जुलाई को रवाना किए गए तीर्थ प्रभावना रथ का गुरुवार देर शाम गोविन्दगढ से सीकरी कस्बे में आगमन हुआ और शुक्रवार प्रातः सर्वप्रथम जैन मंदिर जी में धर्म सभा आयोजित हुई जिसमें रथ के संचालक पं. सतेन्द्र जैन जबलपुर ने अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के महत्व व विकास की योजनाओं के बारे में बताया और रथ के साथ आए अजीत शास्त्री टीकमगढ़ वालों ने मंगलाचरण किया। इसके बाद जैन मंदिर जी से मुख्य बाजार होते हुए बड़े धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई जिसमें सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य प्रकाश चंद नरेंद्र जैन व कुबेर बनने का प्रकाश चंद प्रदीप जैन को प्राप्त हुआ और आरती व पालना झुलाने का सौभाग्य नरेश चंद दिनेश चंद नेताजी परिवार को प्राप्त हुआ। रथयात्रा का कस्बे में जगह जगह आरती व स्वागत किया गया। इस मौके पर समाज के सभी महिला पुरुष व बच्चें उपस्थित रहे। रथयात्रा समाप्ति के बाद रथ को पहाड़ी के लिए रवाना कर दिया गया।
भारत भ्रमण कर तीन साल बाद वापस पहुंचेगा अयोध्या
अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ के संचालक पं सतेन्द्र जैन ने बताया कि अभी तक अयोध्या भगवान राम के लिए जानी जाती हैं यह जैन धर्म के 5 तीर्थंकरों की जन्मभूमि भी है। अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का उद्देश्य अयोध्या जैन तीर्थ क्षेत्र का अपनी समाज के बीच प्रचार प्रसार करना है। अयोध्या में भगवान ऋषभदेव के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसका भूमि पूजन इसी साल फरवरी में हो चुका है और तीन वर्षों में इस मंदिर का निर्माण होगा। यह रथ सम्पूर्ण भारत का भ्रमण कर तीन साल में वापस अयोध्या पहुंचेगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article