Monday, November 25, 2024

भगवान ऋषभदेव जन्म भूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ भरतपुर जिले में करेगा प्रवेश

अलवर भरतपुर की सीमा पर स्थित सीकरी जैन समाज द्वारा किया जाएगा स्वागत

भरतपुर। भगवान ऋषभदेव के साथ पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि के विकास हेतु परम पूज्य आर्यिका शिरोमणि गणिनी श्री ज्ञानमती माताजी के निर्देशन में भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का प्रवर्तन संपूर्ण भारतवर्ष में हो रहा है। जिसका मंगल आगमन 28 जुलाई को राजस्थान के पूर्वी सिंह द्वार भरतपुर जिले में होगा। जहां अलवर भरतपुर की सीमा पर सीकरी जैन समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा तो वही भरतपुर जिले में 7 दिन का प्रवास रथ का रहेगा इस दौरान सीकरी पहाड़ी बोलखेड़ा, कामा, जुरहरा, डीग, कुम्हेर, भरतपुर, बयाना में रथ प्रवर्तन होगा। युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन एवं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन जयपुर को रथ संयोजक नियुक्त किया गया है। युवा परिषद के प्रदेश संयुक्त महामंत्री संजय जैन बड़जात्या ने कहा की रथ के आगमन को लेकर भरतपुर जिले की जैन समाजों में काफी उत्साह नजर आ रहा है सभी जगह रथ प्रवर्तन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article