जयपुर। दिगम्बर जैन नसियां कीर्ति स्तंभ आमेर में आचार्य कुंदकुंद नैतिक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित स्नेह मिलन एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण (पिकनिक) का कार्यक्रम हुआ जिसमें समिति के सभी 51 पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जैन दर्शन के प्रसिद्ध विद्वान डॉ शांति कुमार पाटिल के द्वारा समाज की आध्यात्मिक – धार्मिक – आर्थिक – सामाजिक उन्नति हेतु कार्य एवम् सहयोग करने की प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में परमातम प्रकाश भारिल्ल, अरविंद जैन, हीरा चन्द बैद, श्रीमति नमिता छाबड़ा श्रीमति शशि – नवीन जैन श्रीमति आशा पाटिल तरुण -श्रीमती अदिति जैन वयोवृद्ध समाजसेवी कैलाश सेठी एवं अनेक साधर्मी सम्मलित हुए समिति के अध्यक्ष संजय सेठी कार्याध्यक्ष पीयूस जैन ने सभी का आभार प्रदर्शित किया समिति के प्रचार सचिव राजेश जैन ने बताया इस अवसर पर वीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमे आध्यात्मिक क्रिकेट कुर्सी दौड़ प्रश्नमंच आदि कार्यक्रम हुए अन्त में सभी 51सदस्यों द्वारा थंम की नाशिया परिसर में वृक्षारोपण कर हरियाली व खुशहाली का मंत्र दिया गया सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प जिनकुमार शास्त्री ने किया इस अवसर पर अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन जयपुर महानगर द्वारा मासिक पूजन के अन्तर्गत आयोजित श्री 24 तीर्थंकर विधान पूजा जिनेन्द्र शास्त्री प. रिमांशु शास्त्री, अनेकांत शास्त्री, समकित शास्त्री, मधुर शास्त्री आदि अनेक विद्वानों द्वारा संगीत के साथ सम्पन्न कराया। सम्पूर्ण कार्यक्रम श्रीमंत नेज, विनीत आकाश अरविं अभिजीत जी पाटिल मंथन जी गाला, अखिल जी आदि अनेक सदस्यों के अथक प्रयासों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य प्रैरक नवीन शास्त्री ने सभी से आचार्य कुन्द कुन्द नैतिक शिक्षा समिति के सदस्य बनने की अपील की।