मोहर्रम व कावड़ियो की वजह से कानून व्यवस्था पर नजर रखने पर जोर
अजमेर। थाना क्रिश्चियनगंज पर सीएलजी सदस्य , शांति समिति सदस्य, सुरक्षा सखी , पुलिस मित्र सदस्यो की मीटिंग का आयोजन क्रिश्चियन गंज थाना स्थित बाल मित्र कक्ष में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी कार्तिकेय लाटा व सर्किल इंस्पेक्टर करण सिंह खंगारोत की अध्यक्षता मे किया गया। मीटिंग में क्षेत्र के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे । गणमान्य सदस्यो से इलाका थाना की कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था सम्बंधी विषयो पर विचार विमर्श किया गया। आने वालों त्योहारो मे मोहर्रम, कावड़ियो की सुरक्षा, कावड़ियो के साथ डीजे की वजह से शोर शराबा रोकने, तेज आवाज तेज स्पीड ,मुह पर कपड़ा बांध कर बाइक चलाने व आने वाले अन्य उत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य कमल गंगवाल एवम् गजेंद्र पंचोली ने बताया कि मीटिंग में संभावित वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर सतर्कता, बचाव एवम् जागरूकता के लिए सुझाव रखे गए। अपने अपने क्षेत्र में जलभराव क्षेत्र में बच्चो को नाले, गड्ढे, पानी से दूर रखने पर जोर दिया। सभी सदस्यगण ने अपने-अपने विचार रखे। रियान इंटरनेशनल स्कूल के पास, वैशालीनगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने आनासागर पाथ वे पर अराजक तत्वो की गतिविधियो पर निगाह रखने के लिये संबधित बीट अधिकारियों को निर्देश दिये गये। क्षेत्र की कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस को देने बाबत बताया गया। इस अवसर पर थानाधिकारी करणसिंह खंगारोत ने थाना क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत कराते हुए हर क्षेत्र में पुलिस व क्षेत्रवासियों के साथ सामूहिक बैठक कर सुरक्षा के उपाय करे। साथ ही सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे अपने अपने घरों में व अपने प्रतिष्ठानों में नितांत आवश्यक है व अपने आस पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान उपस्थित सदस्यो ने थानाधिकारी करणसिंह को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा की। मीटिंग में कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, राज कुमार गर्ग, राजेश जादम, सोनीया शर्मा, डॉ. दीपा अग्रवाल, बबिता इनानी, विजय पांड्या, अनिल पाटनी, मनोज अग्रवाल, चंद्र प्रकाश, गजेंद्र शर्मा, इंदु शर्मा, पार्वती सोनी, प्रवीन कुमार जैन सहित अन्य उपस्थित थे।