जयपुर। अनायना सिंघवी 18 वर्ष World record holder सबसे भारी मटके सिर पे उठाने के लिए (Golden Book Of world records) = 15.7 kg ki bhavai सिर पे रखके नृत्य कील, काँच, परात, तलवार, डबल ग्लास- ग्लोबल दीपोत्सव राजस्थान बीकानेर हाउस में प्रदर्शन कर प्राप्त किया। अनायना सिंघवी इंटरनेशनल भवाई और कथक डांसर हैं जिन्होंने स्पेन, श्रीलंका, दुबई, सिंगापुर में कई जीते इंटरनेशनल अवार्ड। स्पीकर, लेखक (book- ATARAXIA:un-inked to relearn), एथलीट ऑफ़ द ईयर ट्रॉफी (फ़ुटबॉलर), फाउंडर ऑफ़ एनजीओ “द रेस्क्यू सोसाइटी” जयपुर रत्न व राजस्थान हुनर सम्मान, नारी तुझे सलाम, विमन ऑफ़ थे फ्यूचर अवार्ड जैसे अवार्ड से नवाज़ा गया। अनायना सिंघवी मात्र 6 वर्ष की उम्र से भवाई नृत्य करते आयी है। इन्होंने पहला इंटरनेशनल अवार्ड 8 वर्ष की उम्र में जीता तथा देश विदेश में भारत की संस्कृती को बढ़ावा देना ही इनका लक्ष्य हैं।