Saturday, September 21, 2024

पूर्व सरपंच बंशीधरजी की पुण्यतिथि पर भजन संध्या एवं वृक्षारोपण किया गया

विमल जोला/निवाई। पूर्व सरपंच झिलाय स्वर्गीय बंशीधर जी बोहरा की 15 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 24 जूलाई को रात में झिलाय मे भजन संध्या आयोजित की गई। भजन संध्या का शुभारंभ समाजसेवी भगवान मल जैन एवं श्री मति मन्जू जैन सवाईमाधोपुर एवं ममता बोहरा ने दीप प्रज्वलित कर शुरू करवाया।कार्यक्रम में भजन मंडली ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या के मुख्य गायक कलाकार बाबूलाल ने भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर भक्तों ने जमकर भक्ति की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच स्व. बंशीधर जी बोहरा की 15 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कैलाश उधोग रीको इण्डस्ट्रीज एरिया में वृक्षारोपण किया गया जिसमें केलाश चंद ताराचंद प्रेमचन्द विष्णु बोहरा राजेन्द्र कुमार त्रिलोक चंद मोहन सोनी लालचंद बोहरा संजय भाणजा एवं पण्डित दीनदयाल राहुल बोहरा रीमा जैन ने बीलपत्र आम एवं अशोका के पोधे रोपकर उनके देखरेख करने का संकल्प लिया। इस दौरान कैलाश उधोग के निदेशक विष्णु बोहरा ने बताया कि हर वर्ष पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कर झिलाय के बंशीवारा मंदिर में संकीर्तन करवाया जाता है। इस अवसर पर विष्णु बोहरा ने कहा कि वृक्षारोपण करने से रासायनिक उर्जा मिलती हैं। वृक्षारोपण पौधों की हरियाली से हमारे शरीर की कई तरह की बीमारियों में लाभ मिलता है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article