वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा का 94वां जन्मदिन, 130 वृक्ष लगाने के संकल्प के साथ मनाया जन्मदिन, संतो से लिया आशीर्वाद
जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारिता के पुरोधा प्रवीण चन्द्र छाबड़ा ने मंगलवार को अपना 94 वां जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोन पर श्री छाबड़ा को बधाई देते हुए श्री छाबड़ा के शतायु व दीर्घायु होने एवं निरोगी रहने की मंगल कामनाएं की। जन्म दिन के मौके पर श्री छाबड़ा ने धार्मिक, सामाजिक एवं मानव सेवार्थ गतिविधियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि प्रातः श्री छाबड़ा ने प्रतापनगर सैक्टर 8 में चातुर्मासरत आचार्य सौरभ सागर महाराज एवं आमेर में चातुर्मासरत उपाध्याय ऊर्जन्तसागर महाराज के दर्शन लाभ प्राप्त कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके पर दोनों संतों ने श्री छाबड़ा को दीर्घायु होने तथा समाज की लगातार सेवा करने का आशीर्वाद दिया। चातुर्मास कमेटी की ओर से श्री छाबड़ा का भावभीना स्वागत व सम्मान किया गया। श्री जैन ने बताया कि श्री छाबड़ा दोपहर में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरि पहुंचे जहां भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन,पूजा अर्चना के बाद चूलगिरि की 1100 सिढ्ढियों पर 130 वृक्ष लगाने का संकल्प लेते हुए एक पौधारोपण किया। श्री जैन ने बताया कि तत्पश्चात श्री छाबड़ा अपने तारों की कूंट के सूर्य नगर स्थित निवास पर पहुंचे जहां बधाई देने वालों का तांता लग गया। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की ओर से प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने श्री छाबड़ा को माला पहनाकर जन्म दिन की बधाई दी एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई,1930 को जयपुर के छाबड़ा परिवार में जन्मे श्री छाबड़ा 75 सालों से अधिक पत्रकारिता, सामाजिक क्षेत्र में लम्बा अनुभव रखने वाले हैं। कांग्रेसी विचारधारा के होते हुए भी उनका सभी मुख्यमंत्रियों से दोस्ताना संबंध रहा है। वे जैन समाज के स्तम्भ होने के साथ आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरि के संरक्षक हैं। जयपुर शहर के विकास, पुरातत्व संरक्षण एवं पत्रकारों के लिए सदैव समर्पित रहने वाले श्री छाबड़ा इस उम्र में भी पत्रकारिता, सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित रहकर सक्रिय बने हुए हैं