समाजसेवा से जुड़ी रहे जैन समाज: आचार्य अतिवीर मुनि
समीर जैन/दिल्ली। परम पूज्य आचार्य श्री १०८ श्रुत सागर जी महाराज की सद्प्रेरणा व मंगल आशीर्वाद से भारत जैन महामण्डल दिल्ली द्वारा प्रथम जैन प्याऊ का भव्य उद्घाटन परम पूज्य आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज एवं गणिनी आर्यिका श्री 105 चन्द्रमती माताजी के पावन सान्निध्य में राजधानी दिल्ली स्थित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र लाल मन्दिर, चांदनी चौक में दिनांक 22 जुलाई 2023 को समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया (कर्णाटक) ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा जैन समाज द्वारा किए जा रहे जनोपयोगी कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री अतिवीर जी मुनिराज ने कहा कि जैन समाज सदैव समाज सेवा व समाजोत्थान के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है, परंतु वर्तमान में जैन समाज की संस्थाएं कुछ उदासीन होती जा रही हैं। भारत जैन महामण्डल इन कार्यों की शुरुआत कर रहा है, अवश्य ही समिति साधुवाद की पात्र है। श्री विवेक जैन (उपाध्यक्ष) ने बताया कि भारत जैन महामण्डल द्वारा जैन मन्दिर, स्थानक, धर्मशाला आदि सार्वजनिक स्थानों पर 125 जैन प्याऊ का निर्माण किया जाना है, जिसकी शुरुआत दिल्ली के ऐतिहासिक तीर्थ से की जा रही है। प्रथम जैन प्याऊ के निर्माण सहयोगी श्रीमति कुमकुम जैन-श्री अतुल जैन व समस्त आगंतुक अतिथियों का प्राचीन श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत (पंजी.), धर्मपुरा द्वारा सम्मान किया गया। दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष श्री चक्रेश जैन जी के निर्देशन में आयोजित भव्य समारोह में समाज रत्न श्री सुभाष जैन ओसवाल (राष्ट्रीय परामर्शदाता), श्री अतुल जैन (अध्यक्ष), श्री पुनीत जैन (कार्याध्यक्ष), श्री राजेन्द्र जैन (महामंत्री) आदि अनेक गणमान्य महानुभाव सम्मिलित हुए।