उदयपुर। हरियाली फाउंडेशन की ओर से रविवार को पौधरोपण अभियान का शुभारंभ हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि डीजे कुलदीप शर्मा, उदयपुर ग्रामीण विधायक ग्रामीण फूलसिंह मीणा एवं भाजपा नेता तखत सिंह का फाउंडेशन पदाधिकारियों ने तिलक ऊपरना एवं पौधा प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर एडीजे शर्मा ने कहा कि हरियाली फाउंडेशन 2008 से पौधारोपण अभियान चला रहा है जो कि अपने आप में एक बहुत ही बड़ी बात है। इसी के साथ ही फाउंडेशन एक और नेक कार्य में भागीदारी निभा रहा है वह यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करा रहा है। इस मौके पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमें पर्यावरण बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना और उन्हें संरक्षित करना चाहिए। समारोह में कई पर्यावरण प्रेमियों का सम्मान भी किया गया। समारोह के दौरान डीजे कुलदीप शर्मा एवं ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने 100 फीट रोड पर एक-एक पौधा रोप कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर हरियाली फाउंडेशन के कैलाश, दिलीप वैष्णव, तेजपाल, जगदीश ने बताया कि हरियाली फाउंडेशन 2008 से पौधारोपण अभियान चला रहा है। अभी 2022 तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के 3500 पौधे लगाए जा चुके हैं। सभी पौधों का रखरखाव हरियाली फाउंडेशन की ओर से ही किया जाता है। गर्मी के दिनों में रविवार को 6 टैंकरों से विभिन्न जगहों पर जाकर पौधों को पानी पिलाया जाता है।
रिपोर्ट/ फोटो : दिनेश शर्मा, अर्जेंट स्टूडियो