Tuesday, November 26, 2024

“सेव आवर टाइगर, सेव आवर प्राइड” संदेश के साथ हुआ साइक्लोथोन का आयोजन

स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप के सीईओ और यूथ आइकॉन डॉ सर्वेश अग्रवाल एवं सरिस्का टाइगर फाउंडेशन के संस्थापक सचिव दिनेश दुर्रानी फ्लैग ऑफ कर किया रवाना

जयपुर। देश में बाघों के प्रति अवेयरनेस फैलाने के लिए जयपुर टाइगर फेस्टिवल (जेटीएफ) की ओर से इंटरनेशनल टाइगर डे 29 जुलाई से 01 अगस्त तक जयपुर के जवाहर कला केंद्र में एक टाइगर फोटोग्राफी एग्जिबिशन एवं प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जेटीएफ के सचिव, आशीष बैद ने बताया कि जेटीएफ के तत्वाधान मे आज, रविवार 23 जुलाई को एक साइक्लोथोन का आयोजन सेव आवर टाइगर, सेव आवर प्राइड संदेश के साथ किया गया। संस्था के सदस्य स्वराज सिंघी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप के सीईओ डॉ सर्वेश अग्रवाल एवं सरिस्का टाइगर फाउंडेशन के संस्थापक सचिव दिनेश दुर्रानी रहे। साइक्लोथोन जयपुर के अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर हेरिटेज रूट, न्यू गेट, त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़, हवामहल, काले हनुमानजी, सुभाष चौक, जलमहल, कनक वृंदावन, कनक घाटी होती हुए आमेर फोर्ट पर सम्पन्न हुई। संस्था के ट्रस्टी आनंद अग्रवाल ने बताया कि जेटीएफ (अ यूनिट ऑफ राजस्थान हेरिटेज, आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन) साइक्लोथोन का आयोजन राजस्थान वन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। जेटीएफ में कई संस्थाओं का सहयोग है जिसमें एस्ट्रल पाइप्स प्रमुख है व होटल क्लार्क्स आमेर और होटल द फ़र्न, ए आर एल ग्रुप, लुनाया ज्वैलरी, मसाला मिनिस्ट्री है। संस्था के अध्यक्ष, संजय खवाड ने बताया कि साइक्लोथोन मे जयपुर के कई नामचीन लोग शामिल हुए जैसे गुरूजी सुनील शर्मा, राजेश, अंकित, दीपक परनामी, संजय माथुर, विशाल अवस्थी, हरीश, डॉ अमृता, मुनेश, सबरी, शुभम्, आशिम बसीम, परेशजी, गरिमा, शारदाजी, गढ़वाल जी, दीपाबली, मिन्नी, स्वराज, मनु, दिनेश, रोनी, एम एस बालियान, नरेंद्र शर्मा, रक्षित, वंश, किशोर, शैलेश, खगेश, सी.एस.राठौड, जे.पी, हर्ष आदि।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article