Sunday, November 24, 2024

जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड गठन पर धर्म जागृति संस्थान ने मुख्य मंत्री का जताया आभार

जयपुर। अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत के संयुक्त महामंत्री संजय बड़जात्या ने श्री महावीर जी मे संस्थान के 16 अप्रैल को प्रथम प्रांतीय अधिवेशन में श्रमण संस्कृति की मांग उठाई थी जिसको पुर ज़ोर समर्थन व आचार्य वसुनंदी जी महाराज का का आशीर्वाद मिला था। संस्थान सभी संस्थाओं के साथ इस माँग में निरंतर साथ रहा। अभी 20 जुलाई को विधान सभा मे बोर्ड के गठन की मांग करने के लिए ज्ञापन देने में संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने सकल जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ सम्बन्धित मन्त्री टीका राम जूली को ज्ञापन दिया था जिस पर उन्होंने स्पष्ट आश्वासन दिया था की शीघ्र ही बोर्ड का गठन कर दिया जाएगा और 22 जुलाई को ही मुख्य मंत्री जी ने इस माँग को पूरा कर दिया जिससे पूरे समाज में ख़ुशी की लहर छा गई।इस ऐतिहासिक घोषणा के लिए संस्थान मुख्य मंत्री जी व सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article