जयपुर। राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन पर श्री दिगम्बर जैन समाज सुजानगढ़ ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,स्थानीय विधायक मनोज मेघवाल को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि इस बोर्ड के गठन हेतु संपूर्ण राजस्थान के जैन समाज ने यह मांग रखी थी जिसमें सुजानगढ़ जैन समाज ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी ली थी । श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन सडूवाला की अगवाई में विधायक आवास जय निवास पर सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल का श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा गुलदस्ता, शाल एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस बोर्ड के गठन से ऐतिहासिक कला व सौंदयकला से परिपूर्ण जैन मंदिरों की सुरक्षा , साधुसंतों की सुरक्षा एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते रहने की सदप्रेरणा का सेतु जैन समाज एवं सरकार के मध्य क्रियान्वित होगा . समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा ने कहा कि श्रमण संस्कृति बोर्ड गठित होने से तीर्थ क्षेत्रों, एवं शैक्षणिक संस्थाओं आदि के प्रबंधन में आसानी रहेगी। मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद पाटनी ने बताया की राजस्थान सरकार की यह पहल आगामी भविष्य में समाज के विकास में महती भूमिका निभाएगी . डा सरोज छाबड़ा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राजस्थान के समस्त जैन समाज को बधाई दी। इस अवसर पर नगर परिषद के उपसभापति अमित मारोठिया,सभापति प्रतिनिधि इदरीश जी गौरी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामोतार मंगलहारा, बजरंग सैन, चेनरूप गुर्जर, विनीत बगड़ा, वीरेंद्र पाटनी, नीलम गंगवाल मौजूद रहे।