विराटनगर। प्रदेश कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ “नहीं सहेगा राजस्थान “अभियान के तहत तथा केंद्र द्वारा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर भाजपाइयों द्वारा रविवार को कस्बे में पैदल रैली निकालकर जनसंपर्क किया गया। इस संबंध में विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने कस्बे के बस स्टैंड स्थित बगीची से गणगौरी चौक, मुख्य बाजार, भीमसेन चौक, मंडी होते हुए सुभाष चौक तक पैदल रैली के रूप में लोगों से जनसंपर्क किया। जिसमें भाजपा द्वारा “नहीं सहेगा राजस्थान” अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार, दलित आदिवासियों के लुटते स्वाभिमान, तुष्टीकरण, बेलगाम अपराध, पेपर लीक, बदहाल होते किसान, बहन बेटियों के साथ अपमान और उन पर होने वाले अत्याचार, गैंगवार दुष्कर्म, लूट हत्या, महंगी बिजली, बीता पानी सहित अनेक समस्याओं को लेकर पत्रक वितरित कर जनसंपर्क किया गया, तथा प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। वही केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान विधानसभा प्रभारी शिव जी मीणा, संयोजक गिर्राज प्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक डॉक्टर फूलचंद भिंडा, पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, सह संयोजक सवाई सिंह, देवनारायण लटाला, बीएल जाट, महेंद्र शर्मा, रानी रत्नाकुमारी कुमारी, सरदारमल यादव,राजेश यादव, महेश हलसर, अनिल शर्मा, मंडल संयोजक भोमराज चेची, भागीरथ यादव, बाबूलाल मीणा, पवन शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मामराज सोलंकी, अशोक जैन, सत्यनारायण सैनी, विजय सैनी, अजय जैन, दीपेश चौबे, रोमेश मिश्रा, विकास शर्मा, रतन सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।