Sunday, September 22, 2024

महावीर इंटरनेशनल मरुधर, अहमदाबाद द्वारा कृत्रिम हाथ लगाने का शिविर सम्पन्न

अहमदाबाद। महावीर इंटरनेशनल मरुधर, अहमदाबाद के तत्वावधान में ओसवाल भवन, शाहीबाग अहमदाबाद में दो दिवसीय कृत्रिम हाथ लगाने का निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल मरुधर, अहमदाबाद के अध्यक्ष वीर विनोद संकलेचा ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ पुणे डाउनटाउन के सहयोग से कृत्रिम हाथ लगाने का निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 से भी ज्यादा हाथ निशुल्क लगाए गए। कृत्रिम हाथ अमेरिका की एक कंपनी द्वारा निर्मित किए जाते हैं, जिसे लगाने के बाद में व्यक्ति कुछ भी कार्य कर सकते हैं। जैसे खाना बनाना, गाड़ी चलाना, कंप्यूटर पर वर्क करना एवं व्यक्ति अपना स्वयं के सारे काम वह कर सकता है। उस कृत्रिम हाथ का वजन लगभग 400 ग्राम के हैं और वह हाथ लगाने के समय व्यक्ति को कोई भी दर्द नहीं होता है। कृत्रिम हाथ लगाने के बाद में कोई भी मेंटेनेंस नहीं है। इस कैंप को सफल बनाने में श्रीमती शांतिदेवी गणेशमलजी भंसाली परिवार धानसा (जालोर ) राज. जैन बैग वालों का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ। कैंप का उद्घाटन सत्र ओसवाल भवन अहमदाबाद में रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती दर्शना बेन वाघेला (असारवा धरासभ्य), डॉ.महावीर गोलेछा, श्री पी आर काकरिया, श्री लूणचंदजी कांकरिया, श्री भेरूलाल चोपड़ा एवं अहमदाबाद की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वीर विनोद संकलेचा ने बताया अपने युवा साथियों के बिना यह कार्य संभव नहीं था। कैंप को सफल बनाने में महावीर इंटरनेशनल मरुधर के मंत्री वीर सचिन, कोषाध्यक्ष वीर स्वरूप भंसाली, उपाध्यक्ष वीर सुरेश भंसाली एवं पूरे महावीर इंटरनेशनल मरुधर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। उदघाटन सत्र के कार्यक्रम का कुशल संचालन वीर दिलीप भंसाली एवं वीर हितेश श्रीश्रीमाल ने किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article