Monday, November 25, 2024

त्रिवेणी नगर जैन मंदिर का 28वा’ त्रिदिवसीय स्थापना दिवस समारोह प्रारंभ

जयपुर। त्रिवेणी नगर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का 28वा’ त्रिदिवसीय स्थापना दिवस के प्रथम दिन शुक्रवार को हर्ष उल्लास व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। मंदिर समिति के सचिव रजनीश अजमेरा ने बताया कि प्रात: श्रीजी की शोभा यात्रा कलश यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होती पुनः मंदिर जी पहुंची जहां ध्वजारोहण श्रीमती मैना देवी छाबड़ा दही वाला परिवार ने किया तत्पश्चात श्रीजी के अभिषेक व शांतिधारा हुई जिसका सौभाग्य धर्मश्रेष्ठी राजकुमार पांड्या परिवार को प्राप्त हुआ। शाम को महाआरती हुई। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष, महेन्द्र काला डॉ, विनोद जैन राजस्थान जैन सभा के कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, अशोक पाटोदी, सचिन काला, कैलाश सौगानी, लोकेश जैन, नरेंद्र कुमार सेठी, प्रवीण पांडया, अरिहंत जैन राजस्थान जैन सभा के पूर्व अध्यक्ष रतन छाबड़ा, अशोक पापड़ीवाल, महावीर कासलीवाल, पुष्पेन्द्र अजमेरा, सुरेश सेठ,सुभाष काला, अंकुर पाटोदी, एम के जैन, कमल चांदवाड, विमल छाबड़ा, देवेंद्र, जितेंद्र कासलीवाल, सुशील बड़जात्या, सुनील लुहाड़िया, राजेश णमोकार, नितिन, नितेश छाबड़ा, विजय, अजय पांड्या महिला मंडल की अध्यक्षया सन्तोष सौगानी, मंत्री शिमला पापड़ीवाल, मैना देवी पाटनी, बबीता लुहाड़िया, वंदना अजमेरा व प्रेमलता काला व युवा मंडल के गौरव कासलीवाल, अंशुल बडजात्या सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे। नरेश कासलीवाल ने बताया कि शनिवार को रात्रि में 48 दीपकों से भक्तामर होगा व रविवार को प्रात: पार्श्वनाथ विघ्न हरण विधान के साथ त्रिदिवसीय स्थापना दिवस संपन्न होगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article