चंद्रेश जैन/श्री महावीर जी। स्थानीय श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में जैन मुनि आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी की निर्मम हत्या के विरोध में विशाल अहिंसात्मक विरोध प्रदर्शन जुलूस निकाला गया। विगत दिनों कर्नाटक में घटित घटना के विरोध में संपूर्ण भारत वर्ष में जैन समाज द्वारा आज 20 जुलाई को अहिंसात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें सभी जैन प्रतिष्ठान बंद रहे श्री महावीरजी मुख्य मंदिर के प्रवचन भवन में दिगंबर जैन पंचायत सकल समाज, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, भारतीय जैन महासभा, चंदनबाला महिला मंडल, सृष्टि महिला मंडल एकत्रित हुए। पंडित मुकेश जैन शास्त्री ने कहा कि कर्नाटक मे घटित आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी की निर्मम हत्या के विरोध में अहिंसात्मक मौन जुलूस मुख्य मंदिर से तहसीलदार भवन तक निकाला जाएगा। मौन जुलूस के माध्यम से सरकार के समक्ष विरोध दर्ज कराते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपा जिसमें जुलूस में बुजुर्ग युवा qमहिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हुए मौन जुलूस प्रातः 11:00 बजे बाजार मुख्य मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए तहसील परिसर पहुंचा जहां सकल जैन समाज के मंत्री संजय छाबड़ा ने तहसीलदार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और कहा कि विगत दिनों ही कर्नाटक प्रांत के बेलगाम जिले में एक अजैन व मुस्लिम द्वारा श्रमण उन्नायक मुनि को दिल दहला देने वाली क्रूरता पूर्वक बेरहमी से दर्द नायक यातना के साथ करंट लगाकर हत्या करने के बाद 9 टुकड़े कर 400 फीट गहरे बोरवेल में डाल दिया गया यह अक्षम अपराध है जिसे माफ नहीं किया जा सकता प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति जी से निवेदन है कि वह इस पर कार्यवाही करें इसे कृत्य की फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले और इसकी निष्पक्ष जांच हो और सरकार तहे तक पहुंचे कि जैन मुनि की हत्या क्यों दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। भारत में जैन धर्म, जैन तीर्थ और साधु साध्वियो की सुरक्षा के लिए संरक्षण बोर्ड की स्थापना हो जैन साधु साध्वियो को पैदल बिहार में सरकार सुरक्षा प्रदान करें जैन मुनियों के बिहार के लिए ठहराव स्थल बनाए जाएं इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन श्री महावीरजी मंदिर कमेटी के मैनेजर नेमी कुमार पाटनी, विकास पाटनी, पंडित मुकेश जैन शास्त्री, महेश कासलीवाल, दिनेश कुमार जैन, विमल पांडया, संजय जैन, विकास जैन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष चंद्रेश कुमार जैन, संजय जैन, अरविंद जैन, अविनाश जैन, सोनू सेठी , मोनू सेठी, महावीर जैन, विक्रांत जैन व जैन समाज के सभी पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।