Saturday, September 21, 2024

जैन मिलन ने ली सत्य एवम निष्ठा से कार्य करने की शपथ

मेधावी छात्र- छात्राओं का हुआ सम्मान
मनोज नायक/मुरेना।
जैन मिलन शाखा जौरा का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । समारोह के मध्य मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया गया। समारोह के शुभारंभ में बीरांगना रजनी जैन ने अपनी टीम के साथ भगवान महावीर बंदना एवम पाठशाला के बच्चों द्वारा मंगलाचरण किया गया। पधारे हुए अथितियों द्वारा चित्र अनावरण एवम दीप प्रज्वलित किया गया। जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों एवम सदस्यों को निष्ठा एवम ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहाकि जैन मिलन के सभी धार्मिक सामाजिक एवं सेवा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कितनी आसानी और सहजता से किया जा सकता है हमारी शाखा के वीर वीरांगनाओं से सीखना चाहिए। हैं अभी को उनकी मेहनत पर अमल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। शपथ ग्रहण समारोह के मध्य स्थानीय प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया। जिन स्थानीय मेंधावी बच्चों ने इस वर्ष परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया था उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। पधारे हुए सभी अथितियों का साधर्मी बंधुओं ने शाल, श्रीफल, पगड़ी, तिलक लगाकर सम्मान किया। अंत में बीरांगना रजनी जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पधारे हुए भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय क्षेत्रीय अतिथिगण राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अतिवीर राजेश जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर राकेश, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीरांगना रेखा भिण्ड, क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना सरिता मुरैना, कार्यकारिणी सदस्य कल्पना ग्वालियर, स्थानीय स्थितियों में टिकटोली के महामंत्री ओमप्रकाश जैन, जैन समाज जौरा के अध्यक्ष शीतलप्रसाद जैन, संतोष जैन, पारस जैन, रजनी जैन, भावना जैन उपस्थित रहीं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article