राजेश जैन दद्दू/इंदौर। कर्नाटक में पिछले दिनों दिगंबर जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में इंदौर शहर में कार्यरत दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन महिला संगठनों ने संयुक्त रूप से संतों की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से सकल महिला मोर्चा इंदौर के नेतृत्व में महावीर भवन राजवाड़े से कमिश्नर कार्यालय तक महा मौन रैली निकाली दिगंबर एवं श्वेतांबर महिला संगठनों के सदस्य काफी संख्या में हाथों में काली पट्टी बांधकर एवं हत्या के विरोध एवं संतो की सुरक्षा वाले नारों की तखतियां लेकर सम्मिलित हुए। रैली के समर्थन एवं मुनि की हत्या के विरोध में दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन समाज, वैश्य समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के प्रतिनिधि एवं समाज जन भी काफी संख्या में सम्मिलित होकर पैदल चल रहे थे। रैली के कमीशनर कार्यालय पहुंचने पर वहां महिला संगठन के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया। रैली के रवाना होने के पूर्व महावीर भवन राजवाड़े पर आचार्य बिहर्ष सागर जी महाराज, श्वेतांबर संत कमल मुनि महाराज के आशीर्वचन हुए । रैली में लगभग 15 महिला संगठनों के प्रतिनिधि सदस्य सम्मिलित हुए। ज्ञापन देते समय महिला परिषद की केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जैन, मंत्री श्रीमती प्रभा जैन, श्वेतांबर महिला संगठन की श्रीमती रेखा जैन, शकुंतला पावेचा, परवार महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन एवं पुलकित एवं पुलक पुलकित महिला मंच पुलक मंच दिगंबर जैन समाज महिला संगठन की श्रीमती मंजू अजमेरा, ज्योति गोधा, उषा पाटनी, अनामिका बाकलीवाल, एवं शीतल पहाड़िया आदि महिला नेत्री उपस्थित थी। रैली में विधायक मालिनी गौड़, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, पार्षद राजीव जैन, पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू जैन, स्वप्निल कोठारी, कांतिलाल बम, अशोक मेहता, अशोक मंडलिक, अनिरुद्ध जैन, डॉक्टर जैनेंद्र जैन राजेश जैन दद्दू पंकज पाटनी अनील जैन को प्रदीप बडजात्या,पारस पांड्या नीरज मोदी आदि समाज के गणमान्य सम्मिलित हुए।