Saturday, November 23, 2024

सम्पूर्ण भरतपुर जिले में जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, दिए ज्ञापन

विनियांजली सभा मे मुनि कामकुमार नंदी को दी श्रद्धांजलि

भरतपुर। जिले की समस्त जैन समाजों ने स्थानीय स्तर पर अपने प्रतिष्ठान बंद रख मौन जुलूस निकालते हुए स्थानीय अधिकारियों को दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी के हत्यारों को अति शीघ्र सजा दिलाने एवं अन्य मांगों का ज्ञापन देकर रोष प्रकट किया। जैन समाज से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन समाज भरतपुर ने अध्यक्ष पारस जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन दिया तो वही युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन जयपुर भी उपस्थित रहे। वही दूसरी और कस्बों में भी जैन व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान दुकान बंद रखें और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा कामां जैन समाज ने अध्यक्ष सुभाष चंद जैन के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा,डीग जैन समाज ने अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जैन के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी रवि गोयल,बयाना जैन समाज ने अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी अमीलाल यादव, सीकरी जैन समाज के अध्यक्ष संतोष जैन के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र कुमार,जुरहरा जैन समाज ने अध्यक्ष महेंद्र जैन के नेतृत्व में नायब तहसीलदार हनीफ खान को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के नाम ज्ञापन सौपा गया। विनियांजली सभा मे मुनि को दी श्रद्धांजलि कामा के बजे मती त्यागी आश्रम में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी महाराज को विद्यांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई सभा में सत्येंद्र प्रसाद जैन, दीपक जैन सर्राफ, संजय जैन सर्राफ, मनीषा जैन ने कहा कि यह घटना निंदनीय ही नही घोर निंदनीय है जो आजाद भारत को कलंकित करने वाली है। सभा का संचालन संजय जैन बड़जात्या ने किया।

काली पट्टी बांध निकाला मौन जुलूस
जैन समाज शांति प्रिय व अहिंसक है इसलिये सभी ने काली पट्टी बांध कर हाथों में तख्ती बेनर व पचरंगी झंडे लेकर मौन जुलूस निकाला तो वही बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी उपस्थित रहे। ज्ञापन में घटना का अति शीघ्र खुलासा करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, फास्टट्रैक में मुकदमा चलाने, सीबीआई से जांच करवाने, जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड का हर राज्य में गठन करने एवं राष्ट्रीय स्तर पर जैन कल्याण बोर्ड के गठन की मांग प्रमुखता के साथ रखी गई।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article