Saturday, November 23, 2024

जैन मुनि की हत्या के विरोध में जैन समाज ने मौन महारैल निकालकर विरोध जताया

संपूर्ण जैन समाज ने बंद रखे प्रतिष्ठान, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सीकर।
जैन समाज द्वारा गुरुवार को कर्नाटक के बेलगांव के चौकड़ी गांव में आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रदर्शित किया। नया मंदिर के संजय संगही व पवन छाबड़ा ने बताया कि प्रातः स्थानीय जाट बाजार स्थित दीवान जी की नसियां में संपूर्ण जैन समाज एकत्रित हुआ जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इसके पश्चात मौन महारैली निकाली गई जो जाट बाजार से स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल, कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची।
बड़ा मंदिर के अजीत जयपुरिया व दीवान जी की नसियां के शशि दीवान ने बताया कि समाज के प्रतिनिधियों द्वारा माननीय जिला कलेक्टर सौरव स्वामी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आजाद भारत के इतिहास में जैन साधु की सबसे क्रूर नृशंस हत्या पर अतिशीघ्र कार्यवाही तथा भविष्य में संपूर्ण भारत में जैन साधुओं की पूरी सुरक्षा हेतु मांग की गई। साथ ही ज्ञापन में निम्न मांगे रखी गई-

  • उपरोक्त घटना की सी.बी.आई से जांच व फास्ट ट्रेक में सुनवाई हो। जैन साधुओं के निर्विघ्न सुलभ विहार में तथा प्रवास में समुचित सुरक्षित व्यवस्था हो।
  • लंबे विहार में हाईवे पर हर 5-6 कि.मी. पर ठहरने की व्यवस्था हो।
  • जैन आयोग का वक्फ बोर्ड की तर्ज पर गठन किया जावे।
  • जैन अचल तीर्थों की पूर्ण सुरक्षा हो ।
    मीडिया प्रभारी विवेक कुमार पाटोदी ने बताया कि गुरुवार को संपूर्ण भारतवर्ष में जैन समाज द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर न्याय की मांग की गई। इस दौरान सीकर में भी जैन प्रतिष्ठान बंद रहे, जैन विद्यालय बंद रहा व अन्य स्कूलों में भी जैन बच्चे अनुपस्थित थे। नौकरीपेशा जैन सदस्यो ने भी कार्य से अवकाश रखा। मौन महारैली में संपूर्ण सीकर समाज के साथ फतेहपुर, धोद, रेटा, कोछोर, दूजोद, रैवासा, मुंडवाड़ा, सिहोट, किरडोली जैन समाज से सदस्य सम्मिलित हुए। आयोजन में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी सहित विभिन्न समाज के लोगों द्वारा अपनी उपस्थिति देकर पूर्ण समर्थन दिया गया।
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article