Saturday, September 21, 2024

जैन प्रतिष्ठान बंद रहें, स्कूल एवं निजी प्रतिष्ठानों पर भी नहीं गये लोग

किसी भी धर्म गुरूओं पर आंच आएगी तो हम एक हैं, नसियॉं जी में जुटा जैन समाज

मुनिश्री कामकुमार नन्दी जी महाराज की हत्या जैन समाज में रोष व्याप्त-अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा हो: अशोक पाटनी

जयपुर। राजस्थान जैन सभा, अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी, मुनिसंघ प्रबन्ध समिति के आव्हान सकल जैन समाज आज भट्टारक जी की नसियॉं में इक्कठा हुई। पूरी नसियॉं परिसर जैन समाज की खचाखच भीड से भर गया। सभी साधु-संतों के प्रति अपनी श्रद्धा और भावनाओं को व्यक्त करते हुए सरकार को बाध्य करा कि भविष्य में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु उपस्थिति हुई। सभा के प्रारम्भ में उपस्थिति जनसमूह को सुधान्शु कासलीवाल ने सम्बोधित किया। उन्होंनेे कहॉं भारत की वसुंधरा धर्म गुरुओं के आधार पर ही जीवित और जयवंत रही है और इसी वसुंधरा पर मुनिश्री 108 कामकुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या हो जाना यह शर्मनाक कृत्य है। शासन-प्रशासन समाज मौन धारण करके बैठा है। उसके बाद किशनगढ़ से पधारे अशोक पाटनी ने सभा को जब सम्बोधित किया तब लोगों की भीड उमड़ पड़ी। अशोक पाटनी ने कहां कि मुनिश्री कामकुमार नन्दी जी महाराज की हत्या जैन समाज में रोष व्याप्त-अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा हो। इसके बाद सुधान्शु कासलीवाल, अशोक पाटनी, विवेक काला, पुनित कर्णावट, शान्ति कुमार जैन, संजय बाफना, सुनील कोठारी, परमात्मप्रकाश भारिल्ल, शीला जैन डोड्या, प्रमोद पहाड़िया ने अपने-अपने उद़बोधन में जिस प्रकार एक साधु की निर्मम तरीके से हत्या की गई श्रमण परम्परा के लिए, ऋषि-मुनियों की परम्परा के लिए एक कलंक बताया। इस भोगीवादी दुनिया में योगवादी को जिन्दा रखने के लिए साधु साधना करता है। जैन समाज की इस वेदना को समझने के लिए आज वैश्य समाज एवं कई समाजों ने खुलकर समर्थन किया। प्रारम्भ में युवा गायक डॉ. गौरव सौगानी ने जैन समाज की यही पुकार-मुनियों को सुरक्षा दे सरकार भजन की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात़ सुधान्शु कासलीवाल, विवेक काला, उमरावमल संघी, महेश काला, सुनील बख्शी, सुभाष जैन जौहरी, एस.के.जैन, रूपिन काला, राजकुमार कोठ्यारी, ओमप्रकाश काला, शैलेन्द्र गोधा, पुनित कर्णावट, सुनील कोठारी, भारतभूषण अजमेरा, पदम चन्द बिलाला, शीला डोड्या, नरेश कासलीवाल, अशोक जैन, रूपेन्द्र छाबड़ा अशोक, जे.के. जैन किरण जैन, ज्ञानचन्द झांझरी, सुरेन्द्र पाण्ड्या, मुकेश सौगानी, सुधीर गोधा, संजय बाफना, मुकेश जैन, प्रदीप जैन, रमेश गंगवाल, राकेश छाबड़ा, भानू कुमार छाबड़ा, लाला, राजेश बड़जात्या, भागचन्द जैन, रमेश तिजारिया, राजेश गंगवाल, महावीर सुरेन्द्र, अनिल छाबड़ा ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कलेक्टर, विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व मनीष चौधरी ने णमोकार का सामूहिक रूप से पाठ करवाया। आज विशेष बात रही कि महेश काला, भानू कुमार छाबड़ा, राकेश छाबड़ा ने नेतृत्व में जयपुर की सबसे पुरानी संस्था श्री वीर सेवक मण्डल के सदस्य उनकी परम्परागत वेशभूषा में विशेष दल के साथ शहरों एवं कॉलोनियों में प्रतिष्ठान को बंद करने हेतु गये। जिसका भरपूर मात्रा में समर्थन।

मनीष बैद

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article