Sunday, September 22, 2024

जयकारों के बीच कुण्डलपुर में पर्वत वन्दना के साथ किये बड़े बाबा के अभिषेक

आचार्य, मुनि-आर्यिका संघों से लिया आशीर्वाद

जयपुर। श्री दिगम्बर जैन पद यात्रा संघ जयपुर के तत्वावधान में आयोजित 8 दिवसीय बुन्देलखण्ड धार्मिक यात्रा दल के सदस्य यात्रा के दौरान धार्मिक गतिविधियों सहित भगवान महावीर के सिद्धांतों एवं अहिंसा शाकाहार का प्रचार प्रसार कर जनमानस को जागृत करते हुए गुरुवार को सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में पर्वत वन्दना के साथ बड़े बाबा आदिनाथ के अभिषेक किए। इस मौके पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। संरक्षक सुभाष चन्द जैन, मुख्य संयोजक अमर चन्द दीवान खोराबीसल संयोजक, सुरेश ठोलिया, विनोद जैन कोटखावदा, मनीष लुहाड़िया, पवन जैन नैनवां के नेतृत्व में बड़े बाबा के पर्वत स्थित मंदिर में प्रातः अभिषेक, शांतिधारा तथा सायंकाल संगीतमय महा आरती की गई। रात्रि में धार्मिक हाऊजी के माध्यम से जैन धर्म की ज्ञान वर्धक जानकारी यात्रियों को दी गई। संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि गुरुवार, 20 जुलाई को प्रातः कुण्डलगिरी की सामूहिक पर्वत वन्दना करते हुए बड़े बाबा आदिनाथ भगवान के सामूहिक दर्शन लाभ, अभिषेक, शांतिधारा का पुण्यार्जन किया। इससे पूर्व यात्रा दल ने अतिशय क्षेत्र पपौरा जी में संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन एवं यात्रा के मुख्य संयोजक अमर चन्द दीवान खोराबीसल, संयोजक सुरेश ठोलिया, विनोद जैन कोटखावदा, मनीष लुहाड़िया, पवन जैन नैनवां के नेतृत्व में मंदिरों के सामूहिक दर्शन अभिषेक, शांतिधारा के बाद भक्ति भाव से सामूहिक पूजा की गई। इस मौके पर यात्रियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई तथा भक्तिमय नृत्य किए गए। संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इससे पूर्व धार्मिक यात्रा दल ने भुसावर में मुनि युधिष्ठिर सागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। भरतपुर दिगम्बर जैन नसियां के दर्शन पश्चात ज्ञान तीर्थ मुरैना पहुंचे जहा आचार्य ज्ञेय सागर महाराज ससंघ का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री जैन ने बताया कि सोमवार को सिद्ध क्षेत्र श्री सोनागिर जी में पर्वत पर मुख्य मंदिर में भगवान चन्द्र प्रभू, शीतल नाथ, पार्श्वनाथ नाथ के अभिषेक, शांतिधारा की गई। इस मौके पर गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के आशीर्वचन प्राप्त हुए। विशाल धर्मशाला में मुनि पुण्य सागर जी महाराज के आशीर्वचन प्राप्त हुए। श्री जैन ने बताया कि सोनागिर जी से रवाना होकर करगुंवा जी के दर्शन लाभ कर सिद्ध क्षेत्र पावागिरिजी पहुंचे जहां मंदिर दर्शन एवं वन्दना के बाद भगवान पार्श्वनाथ की महाआरती की गई। इस मौके पर शिरोमणि श्राविका सुशीला पाटनी आर के मार्बल किशनगढ़ ने भी क्षेत्र पर दर्शन लाभ प्राप्त किए। श्रीमती पाटनी से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा प्रकाशित महावीर जयंती स्मारिका सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं मंत्री विनोद जैन कोटखावदा के नेतृत्व में भेट की गई। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य अमर चन्द दीवान खोराबीसल,मीना चौधरी सहित पदयात्रा संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। तत्पश्चात अतिशय बंधा जी के दर्शन वन्दना करते हुए अतिशय क्षेत्र पपौरा जी पहुचे। संरक्षक सुभाष चन्द जैन ने बताया कि प्रातःकालीन भोजन के बाद यात्रा दल अहार जी के दर्शन लाभ प्राप्त कर बडा गांव पहुंचे जहां मुनि विश्रांत सागर महाराज ससंघ से आशीर्वाद प्राप्त किया। द्रोणगिरी पर्वत की सामूहिक वन्दना करते हुए रात्रि विश्राम हेतु नैनागिरि पहुंचें। मुख्य संयोजक अमर चन्द दीवान खोराबीसल ने बताया कि बुधवार को यात्रा दल नैनागिरी, बण्डा नेमगिरी, गढा कोटा होता हुआ कुण्डलपुर पहुचा जहां गुरुवार को पर्वत वन्दना करते हुए बड़े बाबा आदिनाथ के दर्शन लाभ, अभिषेक, शांताधारा, पूजा अर्चना की गई। सायंकाल में बीना बारहा में भगवान शांतिनाथ के दर्शन लाभ प्राप्त किए तथा आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से स्थापित हथकरघा में कपड़ा बनाने की प्रक्रिया देखी। रात्रि विश्राम ललितपुर में किया। संरक्षक सुभाष चन्द जैन ने बताया कि शुक्रवार को देवगढ,चन्देरी,खण्डार गिरी के दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए गोलाकोट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को गोलाकोट में भगवान आदिनाथ के मस्तकाभिषेक करेंगे। दोपहर बाद थुबोन जी, बजरंगगढ़ के दर्शन लाभ करते हुए चांदखेड़ी में रात्रि विश्राम करेंगे। संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि रविवार, 23 जुलाई को बिजोलिया, जहाजपुर स्वस्तिधाम होते हुए देर रात्रि में जयपुर लोटेगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article