समाज ने दिये विधान सभा अध्यक्ष व मंत्रियों को ज्ञापन, हत्यारों को सजा व श्रमण संस्कृति बोर्ड की माँग
जयपुर। सकल जैन समाज राजस्थान की ओर से कर्नाटक राज्य में दिगंबर जैन आचार्य श्री 108 काम कुमार नंदी जी की दिनांक 5 जुलाई को निर्मम हत्या के संदर्भ में जैन समाज में अत्यंत विरोध स्वरूप 20 जुलाई को सकल जैन समाज जयपुर के आवाहन पर समस्त जैन प्रतिष्ठानों संस्थानों को बंद रखा व निजी/राजकीय सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों ने स्वैच्छिक अवकाश पर रहै तथा समाज ने भट्टारक जी की नसियाँ में एकत्रित होकर आक्रोश व विरोध जताया। इस कड़ी में आज राजस्थान विधानसभा में कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या का मामला विधायक अशोक लाहोटी ने पुर ज़ोर से उठाया तथा दूसरी और सकल जैन समाज जयपुर के श्रेष्ठी जनों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सीपी जोशी माननीय अध्यक्ष विधानसभा का ज्ञापन विधानसभा प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा को प्रस्तुत किया। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल जी, के अलावा, कृषि मंत्री लालचंद जी कटारिया की उपस्थिति में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र जी यादव, तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली को भी ज्ञापन दिया गया। जिसमें मंत्री जूली ने शीघ्र बोर्ड गठन का आश्वासन दिया। विधायक ललित ओसवाल मेवाराम जैन, रोहित बोहरा भी उपस्थित थे।