राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर को सौंपें ज्ञापन
गंगापुर सिटी। गत 5 जुलाई को कर्नाटक प्रांत के बेलगांव जिला स्थित चिक्कोडी ग्राम में स्थित नंदी पर्वत पर पारसनाथ धाम में चतुर्मास कर रहे दिगंबर जैन आचार्य 108 श्री काम कुमार नंद जी महाराज की हुई जघन्य हत्या के विरोध में आज सकल जैन समाज द्वारा उप जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया एवं इस अवसर पर उप जिला कलेक्टर नरेंद्र मीणा को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार के नाम ज्ञापन सौंप हत्यारों को कठोरतम सजा देने ,पूरे प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक के माध्यम से करने, जैन संस्कृति जैन धर्म जैन तीर्थों और जैन संतों की रक्षा के लिए जैन संरक्षण बोर्ड का गठन करने की मांग की गई। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल व श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष रितेश पल्लीवाल ने कहाकी आज पूरे प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में जैन समाज इस घटनाक्रम को लेकर आक्रोशित है। अभी हमारा आंदोलन शांतिप्रिय है यदि समय रहते हुए इस बारे में सरकार ने कठोरतम कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन का स्वरूप भी बदलेगा जैन समाज शांत नहीं बैठेगा। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि यह देश श्रमण संस्कृति का देश है और सामाजिक विविधता होने के बावजूद भी सभी धर्मों के साधु संत का प्रभाव समाज पर रहता है और यह सभी साधु संत इस देश की धरोहर है इनकी सुरक्षा व्यवस्था करना भी सरकार का कार्य है। जैन साधु जो निरंतर पद विहार करते हुए गांव गांव नगर नगर जाकर जियो और जीने दो, अहिंसा का संदेश देते है उनकी सुरक्षा के लिए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए। गांधीवादी विचारक एवं गांधी विचार मंच के संयोजक विकास जैन ने आक्रोशित सुर में कहा कि जैन समाज इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार शीघ्र ही इस बारे में उचित कार्रवाई करें। इस अवसर पर सकल जैन समाज की ओर से उप जिला कलेक्टर नरेंद्र मीणा को प्रधानमंत्री राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार के नाम ज्ञापन सौंपे गए। जैन समाज के उपस्थित सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए कचहरी रोड पर रैली निकाली।इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष रितेश पल्लीवाल श्री श्वेतांबर नवयुग मंडल के महामंत्री हेमंत जैन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या कैलाश चंद जैन राजेंद्र गंगवाल धर्मेंद्र जैन पांड्या विकास जैन नरेंद्र जैन टेलीफोन वाले डा पीसी सेठी सतीश जैन पांड्या सौरभ गंगवाल रविंद्र पांड्या विकास पांड्या अंकित जैन आलोक जैन कबाडी लोकेश सोगानी सुभाष जैन सोगानी नीरा गंगवाल ममता पांड्या निशा पांड्या शशि जैन सुनीता जैन अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की जिला अध्यक्ष रीना पल्लीवाल स्वीटी जैन चारुल पांड्या रचना जैन शकुंतला जैन रमेश जैन पूर्वजिला शिक्षा अधिकारी अभिनंदन जैन योगेंद्र जैन अरिहंत जैन अंशुल जैन सुमेर चंद जैन जगदीश जैन अरिहंत स्कूल महेंद्र जैन शालू गंगवाल दिनेश जैन भगवान सहाय जैन संजीव जैन विमल जैन सतीश जैन पारस चंद जैन अनिल जैन धर्मेश जैन पारसमल जैन कंपाउंडर हेमंत अशोक जैन सहित सैकड़ों जैन बंधु उपस्थित थे।