बालेसर। कर्नाटक के बेलगांव में जैन संत कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में बालेसर कस्बे में जैन समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जैन मंदिर बालेसर से पैदल उपखंड अधिकारी के कार्यालय तक मौन जुलूस निकाल कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
शेरगढ़ विधान सभा के विभिन्न गांवों से पहुंचे जैन समाज के लोग: बंद के आह्वान में बालेसर, दुर्गावता, बेलवा, देवातु, सोमेसर, रायसर, तेना, जिनजिन्याला, जुडिया, एस के तला, दसानिया, भुंगरा, चाबा सहित कई गांवों से जैन समाज के लोग बालेसर एकत्र हुवे।
जैन संत की हत्या के साथ जैन साधु साध्वी की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया: जैन समाज के वरिष्ठ बंधुओ ने बताया की अल्पंख्यक जैन धर्म आज असुरक्षित है, समाज के संत महात्मा पैदल विचरण करते है, जिन्हे वाहन हादसे सहित कई सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे में सरकार संत महात्मा की सुरक्षा की व्यवस्था करें।
मार्केट रहे बंद: बालेसर बेलवा सोमेसर आदि स्थानों पर बाजार बंद रखे गए।
ये रहे उपस्थित: इस प्रदर्शन में अशोक जैन, दौलत जैन, प्रदीप जैन, मुकेश जैन, दिलीप सांखला, अनिल गुलेच्छा, राजू केला, सुरेश पारख, दिलीप जैन, संतोष जैन, जितेंद्र दुग्गड़, पारसमल नाहटा, सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।