चोमूं। जैन समाज चोमूं के तत्वाधान में कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य 108 श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या से अहिंसा प्रेमी जैन समाज में रोष है। हत्या के विरोध एवं अन्य मांगों को लेकर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, एसडीएम एवं स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया। जैन समाज प्रवक्ता पंकज बड़जात्या ने बताया कि मुनिराज की हत्या को लेकर पूरे भारत में इसका विरोध प्रदर्शन किया गया एवं जगह-जगह मौन रैली निकाली गई एवं जैन संतों की सुरक्षा हेतु मांग की गई एवं हत्यारों को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा की मांग की गई। जैन समाज को निर्मम हत्या से बड़ा ही शौक व्यक्त है। चोमू जैन समाज ने आक्रोश मौन जुलूस निकालकर थाने के अंदर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, एसडीएम एवं स्थानीय विधायक के नाम ज्ञापन दिया। मौन जुलूस में बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिला, पुरुष काफी संख्या में मौजूद थे एवं सभी लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। इन सभी कार्यक्रम के दौरान जैन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र जैन, मंत्री राजेंद्र पाटनी, अनिल जैन, नेमीचंद, सुरेश छाबड़ा, नितेश पहाड़िया, अशोक, हीरालाल, मनोज जैन, अनिल पहाड़िया, पारस पाटनी, अमित, प्रकाश चंद, धर्म चंद, ज्ञानचंद, पदमचंद, अजय जैन, सुमन पहाड़िया, चंदा पाटनी, सुनीता चौधरी, शशि देवी, प्रभा देवी सहित काफी संख्या में श्राविका-श्रावक मौजूद थे।