Saturday, September 21, 2024

जैन सन्त की हत्या से आक्रोशित जैन समाज ने निकाली आक्रोश महारैली

नारे लगाते हुए किया प्रदर्शन, सभा के आयोजन के बाद ज्ञापन सौंपा, दो मिनट का मौन रख जैन संत को विनयांजलि अर्पित की

सौरभ जैन/पिड़ावा। नगर में गुरुवार को सकल दिगम्बर जैन समाज ने कर्नाटक में हुई जैन संत की हत्या के विरोध में सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अनिल चेलावत के नेतृत्व में आक्रोश महारैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में रायपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व नगर के श्री सांवलिया पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र बड़ा जैन मंदिर में बड़ी संख्या में जैन समाज के धर्मावलंबी एकत्रित हुए। यहां से जोर-शोर से नारे लगाते हुए आक्रोश महारैली प्रारंभ हुई। महारैली में युवक हाथों में जैन समाज का ध्वज बैनर व झण्डियां लिए चल रहे थे। आक्रोश महारैली शहर के पिपली चौराहा, सेठान मोहल्ला, सुल्तानपुरा, सुभाष चौक, वीडियो चौराहा, नयापुरा, आजाद चौक, बस स्टैंड मार्ग होते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचा। जहां जैन समाज ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया।

सभा में हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग

जैन समाज आक्रोश महारैली को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां सभा का आयोजन किया गया। सभा में जैन समाज अध्यक्ष अनिल चेलावत, भूपेंद्र जैन, राकेश प्रेमी, कोमल चंद जैन, मुकेश मासूम, कवि अनिल उपहार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर पाटीदार, प्रदीप जैन, संजय भैया पठारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की कर्नाटक राज्य के बेलग्राम जिले के चिकोड़ी तालुका में जैन तीर्थ क्षेत्र नंदी पर्वत पर विराजमान जैन संत कामकुमार नंदी महाराज का 5 जुलाई को अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की घटना सम्पूर्ण समाज को झकझोर कर देने वली है। ऋषि मुनियों के देश मे एक संत की निर्मम हत्या ने मानव सभ्यता, समाज को जो कलंकित कर दिया। आत्मा को झकझोर देने वाली अमानवीय घटना अति निंदनीय हैं। जिसके बाद रायपुर तहसीलदार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि गत दिनों कर्नाटक राज्य में स्थित बेलगांव के चिकोड़ी जिले में दिगम्बर जैन मुनि काम कुमार नन्दी महाराज की असामाजिक तत्वों ने निर्मम हत्या कर दी है। जिससे समूचे जैन समाज मे आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में हत्या के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कड़ी से कड़ी सजा देने, जैन मुनियों को सभी राज्यों में सुरक्षा मुहैया करवाने, विहार के समय जैन मुनियों को सुरक्षा प्रदान करने, देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग का गठन करने, जैन समाज सहित समस्त समाज के संत जो आजीवन विहार पर रहते हैं उनके लिए प्रत्येक 20 किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाने, देशभर में समस्त जैन तीर्थ मंदिर व धर्मशालाओ के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जन कल्याण आयोग का गठन करने की मांग की।

जैन समाज के आह्नान पर पिड़ावा बंद रहा सफल, सर्व समाज का रहा सहयोग

कर्नाटक राज्य में जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज भारत द्वारा भारत व राजस्थान बंद का आह्नान किया गया। जिसके तहत 20 जुलाई गुरुवार को सकल दिगंबर जैन समाज पिड़ावा द्वारा सभी दुकानदारों से पिड़ावा बंद रखने की अपील की गई। जैन समाज पिड़ावा के आह्नान पर सर्व समाज द्वारा पिड़ावा नगर बंद में पूर्ण रूप से सहयोग किया गया। जिसके तहत पिड़ावा नगर शांतिपूर्ण बंद रहा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article