Sunday, September 22, 2024

जैन संतों के सानिध्य में हुई जन आक्रोश सभा

आचार्य विवेक सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में छोटा धड़ा नसियां से विशाल मौन रैली पहुंची सभा स्थल पर

अनिल पाटनी/अजमेर। कर्नाटक में दिगंबर जैनाचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में गुरुवार को राजस्थान भर के व्यापारिक प्रतिष्ठान आधे दिन बंद रहे व कई शहरों में बंद पूरे दिन का रखा गया। दिगम्बर, श्वेतांबर जैन समाज के संतों ने भी हत्या का विरोध जताया। गुरुवार को आचार्य विवेक सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में विशाल जुलूस छोटा धड़ा नसियां से प्रारंभ होकर नया बाजार चौपड़ पहुंचा वहां एक विशाल आक्रोश सभा हुई सभा को जैनाचार्य विवेक सागर जी महाराज, मुनि वैराग्य सागर, मुनि अर्पित सागर, मुनि संकल्प सागर, मुनि सद्भाव सागर, सौम्य दर्शन जी मुनि, हरीश जी मुनि आदि ने संबोधित किया। सभी जैन संतों का कहना रहा कि हम तो अहिंसा का पाठ पढ़ाते हैं और हमारे ही संत की निर्मम हत्या की गई है। समाज को उसका प्रतिकार करना चाहिए। जैन संतों और समाज के प्रतिनिधियों ने सवाल उठाया कि कर्नाटक की सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से क्यों नहीं करवा रही है। उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार को कोई डर नहीं है तो फिर मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पहले तो साधु संतों को सुरक्षा देने में विफल रही और अब मामले की जांच सही तरीके से भी नहीं की जा रही है। राज्य सरकार को कर्नाटक में ऐसा माहौल बनाना चाहिए जिसमें साधु संत ही नहीं आम व्यक्ति भी अपने आप को सुरक्षित समझे। देश भर में जैन समुदाय का रोष बताता है कि कर्नाटक की घटना से देशभर में गुस्सा है। यहां यह उल्लेखनीय है कि गत 6 जुलाई को कर्नाटक के बेलगाम जिले के चिक्कोडी तालुका के हीरेकोडी गांव स्थित नंदी परबत आश्रम में जैन संत कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या की गई। आरोप है कि नारायण माली और उसके साथी हसन दलायत ने पहले जैन संत के बिजली का करंट लगाया और फिर तौलिये से गला घोंट दिया। मृत्यु के बाद शव के टुकड़े टुकड़े किए गए। बाद में इन टुकड़ों को एक बोरे में भर कर बाइक पर 35 किलोमीटर दूर ले जाया गया। यहां शव के टुकड़ों को एक बोरवेल में डालने का प्रयास किया ताकि हत्या के सबूत मिटाए जा सके। इस निर्मम हत्या को लेकर जैन समाज ही नहीं सर्वसमाज में नाराजगी है। यही वजह रही कि 20 जुलाई को जब व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय जैन समाज द्वारा लिया गया तो प्रदेश भर में अन्य समाजों ने भी एकजुटता दिखाते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सभा में महासंघ अध्यक्ष प्रमोद सोनी, उपमहापौर नीरज जैन, विजय जैन पार्षद नितिन जैन व रूबी, जैन, कमल गंगवाल, विजय पांड्या व मित्र मण्डल के सदस्यगण, जैन, मुनि संघ सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, प्रकाश पाटनी, कोमल लुहाड़िया, विनय पाटनी, नितिन दोसी, नरेन्द्र गोधा, पदम चन्द सोगानी, नीरज पाटनी, ललित पाण्डया, अंकित पाटनी, योगेश बाकलीवाल पुखराज पहाड़िया विनोद दाबरिया धर्मेश जैन पुखराज काठेड, गौतम जैन, हेमंत जैन, विकास जैन, सुनील जैन, डॉक्टर जेसी वेद, राजू चोरड़िया, विकेश जैन, प्रदीप पाटनी, सहित सकल जैन समाज के हजारों गणमान्य उपस्थित थे सभा का सराहनीय संचालन प्रकाश जैन पाटनी ने किया। सभा समापन पश्चात सकल जैन समाज के गणमान्य बन्धुओं ने कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौंपा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article