विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
विराटनगर। कर्नाटक के चिक्कोड़ी ग्राम में स्थित नंदी पर्वत जैन मठ में पिछले दिनों हुई जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की जघन्य हत्या के विरोध में गुरुवार को कस्बे की समस्त प्रतिष्ठाने पूर्ण रुप से बंद रही। बंद के दौरान सकल जैन समाज, सर्व समाज तथा समस्त व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद का समर्थन किया। इस संबंध में कस्बा स्थित दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में सकल जैन एवं सर्व समाज के लोग एकत्रित होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से मेन बाजार, गणगौरी चौक, बस स्टैंड होते हुए 2 किलोमीटर दूर पैदल मार्च करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। जंहा अधिकारियों के नहीं मिलने से ज्ञापन देने पहुंचे लोगों को करीब 90 मिनट उपखंड परिसर में धरने पर बैठना पड़ा। बार-बार दूरभाष पर संपर्क करने के उपरांत तहसीलदार पिंकी गुर्जर के पहुंचने पर लोगों ने जैन संत की हुई हत्या पर उच्च स्तरीय जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, जैन तीर्थ स्थलों की सुरक्षा करने, सकल जैन समाज के संरक्षण हेतु हर राज्यों में राष्ट्रीय कल्याण बोर्ड का गठन करने, तथा जैन संतों के पैदल विहार पर सुरक्षा उपलब्ध करवाने सहित अनेक मांगों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि जैन संत की हत्या पर जैन सकल समाज, एवं सर्व समाज सहित संपूर्ण भारत आहत है तथा रोष व्याप्त है। इस प्रकार की घटनाओं पर सरकार तत्काल संज्ञान ले। इस दौरान दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष संतोष जैन, कुंथुनाथ श्वेतांबर जैन तीर्थ ट्रस्ट के सचिव अजय कुमार जैन, गणगौरी चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, विनोद जैन, मामराज सोलंकी, भागीरथ मल यादव, निर्मल जैन, महेश सैनी, सत्यनारायण सैनी, अभिनंदन जैन, विमल जैन, रमेश जैन, रतन जैन, हीरालाल सैनी, सोनू जैन, पदम जैन, विजय छिपा, प्रतीक शर्मा, सहित काफी संख्या में सर्व समाज के महिला पुरुष मौजूद थे।