परिचय पुस्तिका प्रकाशन के पश्चात होगा परिचय सम्मेलन
मनोज नायक/मुरेना। दिगंबर जैसवाल (उपरोचियां) जैन समाज के अविवाहित बच्चों की परिचय पुस्तिका का प्रकाशन होने जा रहा है। अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक मुरेना द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैसवाल (उपरोचियां) जैन समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है। उक्त बहुरंगीन परिचय पुस्तिका में सजातीय विवाह योग्य बच्चों के लगभग 3000 परिचय सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया हैं। जैसवाल जैन (उपरोचियां) समाज की सेवा भावी संस्था अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह द्वारा प्रकाशित होने जा रही परिचय पुस्तिका में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवक-युवतियों का सम्पूर्ण विवरण जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जन्म समय, गोत्र, शिक्षा, व्यवसाय, पता, मोबाइल नंबर सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारियां प्रकाशित की जाएगी। जिससे बच्चों के रिश्ते तय करने में समाज बंधुओ को काफी सहूलियत रहेगी और उन्हें जानकारी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। परिचय पुस्तिका प्रकाशन एवम परिचय सम्मेलन के आयोजन संबंधी निर्णय समूह की सोनागिर बैठक में ही लिए जा चुके थे। लेकिन जैसवाल जैन समाज के शीर्ष नेतृत्व की मोहर न लगपाने की वजह से इन कार्यों को मूर्तरूप नहीं दिया जा सका। आगरा में 13 अगस्त को समूह का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। जिसमें अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के सम्माननीय परम संरक्षक गण प्रदीप कुमार जैन पीएनसी आगरा, महेंद्र जैन मधुवन दिल्ली, सी ए कमलेश जैन गुरुग्राम, सुदीप जैन मिड़ेला दिल्ली एवम संरक्षकगण सगुनचंद जैन उत्तम नगर दिल्ली, सुनील जैन ढिलवारी अजमेर, सुरेश जैन साउथ एक्स.दिल्ली, सुरेश जैन द्वारिका दिल्ली, मनोज जैन कोटा, महेशचंद बंगाली मुरेना की स्वीकृति मिलते ही इन दोनों योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। सर्वप्रथम परिचय पुस्तिका का प्रकाशन होगा, उसके एक-दो माह के पश्चात परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समूह के संयोजक अजय जैन शिवपुरी, रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, रूपेश जैन दिल्ली, अनिल जैन बंधु मकराना ने अखिल भारतवर्षीय जैसवाल उपरोचियां समाज से अपील की है कि वे सभी अधिकाधिक संख्या में अपने शादी योग्य बच्चों के परिचय प्रस्तुत करें, ताकि उन सभी को परिचय पुस्तिका में प्रकाशित किया जा सके।