छम छम से गूंजा एंबीशन
जयपुर। एंबीशन किड्स एकेडमी में छम छम रेन डांस पार्टी सेलिब्रेट की गयी। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बालक-बालिकाओं ने सावन का आगाज करते हुए अंब्रेला रेन डांस पार्टी को खूब एंजॉय किया। नन्हे-मुन्नों ने विभिन्न फिल्मी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। बच्चों की खुशी का ठिकाना उनके चेहरे से साफ झलक रहा था। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न गेम्स भी आयोजित किए गए। संस्था की प्राचार्य डॉ. अलका जैन ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य बच्चों का प्रकृति से जुडाव करना है तथा इससे उनमें आपस में सामन्जस्य की भावना का विकास भी होता है। सह प्राचार्य अनीता जैन ने बताया कि प्रताप नगर श्योपुर रोड स्थित एंबीशन किड्स एकेडमी पूर्णतया वातानुकूलित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है, जहां बच्चों की आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ समग्र व्यक्तित्व निखारने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसमें लर्निंग विद प्ले का कांसेप्ट व्यवहारिक रूप से अपनाया गया है। इस हेतु बच्चों के लिए अनूठे किड्स जोन की स्थापना भी की गई है, जो बालकों का समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक है। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ. एम. एल. जैन मणि ने स्टॉफ कोर्डिनेशन तथा एफर्डस् की सराहना की एवं एम्बीशन किड्स को आशीर्वाद प्रदान किया। अंततः एंबीशन एकेडमी निदेशक डॉ. मनीष जैन ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।