सुजानगढ़। स्थानीय राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलियां में चिन्मय करिश्मा पाटनी की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर समाजसेवी कंवरीलाल काला की प्रेरणा से ललित कुमार अंजना देवी पाटनी नलबाड़ी(असम) के सौजन्य से जरूरतमंद छात्र छात्राओं को बैग वितरण का कार्यक्रम सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वावधान में रखा गया। समिति के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक युग में अधिकतर लोग जन्मदिन,शादी की सालगिरह,होटलों में पार्टी आदि करके मनाते हैं लेकिन पाटनी दंपति ने मानव सेवा को उत्तम कर्म मानकर अपनी मातृभूमि में जरूरतमंद छात्र छात्राओं की आवश्यक जरूरत को पूरी करके नेक मिशाल पेश की है। मरू देवी महिला मंडल की मंत्री श्रीमती मैना देवी पाटनी की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद के उपसभापति अमित मारोठिया ने कहा कि शिक्षा के आलोक में समाज का उत्थान संभव है इस सेवा प्रकल्प पर समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि समिति द्वारा करवाए जा रहे समाजसेवा के प्रकल्प अतुलनीय है। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरव चौधरी ने समिति के सेवा कार्यों को अतुलनीय बताया चौधरी ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें मेहनत करके देश व समाज का नाम रोशन करना चाहिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं भामाशाह द्वारा दी गई सामग्री का सदुपयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि हारे के सहारे टीम के श्याम स्वर्णकार ने छात्र छात्राओं को प्रेरकीय संदेश देते हुए कहा की जीवन को जीने के लिए शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान रहता है अतः पूरी निष्ठा के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। स्कूल के प्राचार्य ने शाला प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की व सहयोग के लिए समिति व पाटनी परिवार का आभार व्यक्त किया। मंच पर अतिथि के रूप में समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा देवी बगड़ा,सचिव विनीत कुमार बगड़ा, समाजसेवी संतोष गंगवाल, श्रीमती मंजू देवी बाकलीवाल, महक पाटनी मौजूद थे। समिति व भामाशाह का प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रामगोपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर पत्रकार राजकुमार शर्मा, शालिग्राम, हरिराम, बालचंद, महेंद्र, आजम, चतर सिंह, मंजू महावर, अंजू, कमला, प्रकाश, सुनीता गुर्जर विद्याधर, मनसुखी, सरला, सरोज, गोपाल, झुंझार, शंकर जिलोया, इकबाल मनिहार उपस्थित थे ।