Saturday, September 21, 2024

जैन संत की हत्या के विरोध में निकाला मौन जुलूस

रोहित जैन/नसीराबाद। विगत सप्ताह कर्नाटक के चिकोड़ी ग्राम में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी के जघन्य हत्या के विरोध में स्थानीय जैन समाज द्वारा सोमवार को मौन जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। मौन जुलूस सोमवार को प्रातः फ्रामजी चौक स्थित ताराचंद सेठी की नसिया से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ स्टेशन रोड होकर उपखंड कार्यालय पहुंचा जहां जैन समाज की ओर से उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में आरोपियों को गिरफ्तार करने, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, जैन तीर्थों की सुरक्षा एवं समाज के संरक्षण के लिए सभी राज्यों में जैन सदस्य एवं कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की गई। मौन जुलूस में दिगंबर जैन समाज व श्वेताम्बर जैन के लोग जुलूस में शामिल थे। जुलूस में शामिल महिला-पुरुष अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।मौन जुलूस निकालकर ज्ञापन दिए जाने तक जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद रहे। ज्ञापन देते समय कोमल चंद शास्त्री, ओमप्रकाश बड़जात्या, विनोद पाटनी, विनोद अजमेरा, एडवोकेट अभिषेक सोनी, एडवोकेट धर्मेंद्र बड़जात्या, मुकेश सेठी, हेमंत बाकलीवाल, ऋषभ बीलाला, अरुण पाटनी, सुशील गदिया, हर्षद बड़जात्या, अशोक बाकलीवाल, अजीत बड़जात्या, अजीत गोधा, पदम सेठी, विजय पाटनी, सुरेंद्र बड़जात्या, प्रवीण चंद गदीया, निहालचंद बड़जात्या, भागचंद पाटोदी, राहुल बड़जात्या, मोहित बड़जात्या, विमल मुनोत, सुशील चोपड़ा, ज्ञानचंद चोपड़ा, राजेंद्र कोठारी, हस्तीमल चोपड़ा, लक्की सेठी अनिता सोनी, चंचल बड़जात्या, संगीता पाटनी, कांता बड़जात्या शांता सेठी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article