Saturday, September 21, 2024

वीआईएफटी इल्युमिनाती 2023 फैशन शो में पीआईएफटी स्टूडेंट्स के डिज़ाइन किए परिधानों पर ख्यात मॉडल्स ने किया कैटवॉक

उदयपुर। रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाता विशाल मंच, तेज संगीत ध्वनि और हर प्रस्तुति पर उल्लास से गूंजता सभागार, मौका था लेकसिटी में रविवार को आयोजित फैशन शो इल्युमिनाती-2023 का जहां मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में साईं तिरूपती यूनिवर्सिटी के वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन (वीआईएफटी) के फैशन शो में देश की ख्यात मॉडल्स ने रेम्प वॉक पर दिलकश अदाओं के जलवे बिखेरे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट डॉ.जे के छापरवाल, अव्य अग्रवाल, डॉ. कुंजन आचार्य, प्रो प्रेसिडेंट पियूष जवेरिया थे। संघ चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि वीआईएफटी की ओर से हर साल इल्युमिनाती फैशन शो का आयोजित होता है। अभी तक हुए फैशन शो में 400 से ज्यादा मॉडल्स रेम्प वॉक कर चुकी हैं। इस साल इल्युमिनाती फैशन शो के लिए मुम्बई से उदयपुर आईं नामी मॉडल्स के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को रेम्प पर वॉक करने का अवसर मिला। वीआईएफटी निदेशक डॉ. रिमझिम गुप्ता एवं प्रिंसिपल विप्रा सुखवाल ने बताया कि इस बार फैशन शो की थीम इजिप्ट, मुगल, ग्रीक, राजपूताना और विक्टोरियन थीं। सभी थीम को फैशन और टैक्सटाइल के विद्यार्थियों ने वीआईएफटी डायरेक्टर शीतल अग्रवाल के निर्देशन में तैयार किया। शो में टीवी एक्टर, लेक्मे एंड विल्स टॉपर मॉडल, मिस इंडिया, लेक्मे पूल मॉडल सहित देश विदेश में अपने जलवे बिखेर चुके फैशन जगत और भारत के टॉप मॉडल्स रैंप पर केटवॉक करते दिखेंगे।
गाैरतलब है कि इल्युमिनाती 2023 का स्टेज डिजाइन इंटीरियर आर्कीटेक्ट के छात्र छात्राओं ने किया वहीं मॉडल्स की दमकती ज्वेलरी डिजाइन एवं ड्रेसेज का जिम्मा फैशन, टैक्सटाइल, ज्वेलरी एवं फाइन आर्ट स्टूडेंट्स ने अपनी अपनी फेकल्टी के दिशा-निर्देशन में बखूबी निर्वहन किया। बता दें, इल्युमिनाती 2023 की तैयारियां नरेन गोयल, देवर्षि मेहता, निशांत परवीन, पूर्णिमा शर्मा, मानसी जैन, वर्षा शर्मा, तनुजा अजरिया, शशि प्रजापत, मुकेश और दीपेश मेनारिया के निर्देशन में स्टूडेंट्स ने करीब दो महीने तक बड़े मनोयोग से की। वीआईएफटी डायरेक्टर शीतल अग्रवाल ने बताया कि इल्युमिनाती के कोरियोग्राफर और डिजाइनर मुंबई में फैशन जगत के बड़े नाम गगन कुमार और अजय नायर थे। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रतिभाशाली फैकल्टी सावन दोषी (जैन) और ओमपाल की मिमिक्री ने सभागार में मौजूद दर्शकों से खूब दाद पाई।

बेस्ट थीम डिजाइनर्स: मुस्कान बानो, नंदिनी दुग्गड़, सिमरन, आयुषी पाटीदार, सिधारा शेख, प्रियल, किरण सुथार और इंसिया कोल्यारी रही।

ये स्थानीय प्रतिभाएं बनी मंच की शोभा: पूजा शर्मा, श्रेष्ठा शर्मा, युविका गहलोत, पूनम कंवर, मिताली कुमावत, दीपशिखा, मुस्कान, श्रुति जैन, यश कोटिया, पीयूष, मो. अयान, विप्रा मेहता, आर्यन खतुरिया, अमन खान, पायल मेनारिया, आंचल लोहार, अर्शिल अज़ीम, काव्या, भवदीप जैन, प्रताप सिंह, पंकज मालदिनी, निशा चौहान, विपुल, अभिषेक सिंह, प्रिया कुमावत, दिव्यांशी करनपुरिया, साहिल, मो रिज़वान खिलजी, सुहानी नेनवा, आरिफ शाह और तेजस्विनी जैन। कार्यक्रम का संचालन निश्चय सोनी (आर जे समय) और हिमांशी चौबीसा ने किया।

रिपोर्ट/फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article