अलर्ट उदयपुर न्यूज स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
उदयपुर। अलर्ट उदयपुर न्यूज़ का पांचवां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह रविवार को शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया और उन्हें शहर के मुद्दों पर समाधान जनक पत्रकारिता का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि जैकब आबाद सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रताप राय चुग ने युवा पत्रकारों को आगे आने व समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने को तैयार रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉक्टर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पत्रकार जगत सहित समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ आशीष सिंघल, डॉ सुषमा मोगरी, डॉ गौरव छाबड़ा, समाज सेवी गोपाल सालवी, चार्टर्ड एकाउंटेंट दीपक आहूजा, मुकेश खूबचंदानी, पार्षद जयश्री असनानी, अलर्ट उदयपुर न्यूज़ के संरक्षक महेंद्र वीरवाल, अधिवक्ता निर्मल पंडित, वरिष्ठ पत्रकार जार प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा, जार जिलाध्यक्ष (उदयपुर ईकाई) राकेश शर्मा ‘राजदीप’, और जार प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा ने भी समारोह में विचार रखे। कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया संस्थानों से आमंत्रित पत्रकार साथी जार कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, जार महासचिव दिनेश भट्ट, हरीश नवलखा, दिनेश हाड़ा, लक्ष्मण गोरण, गोविंद ओड़, जया कुचरू, योवन्तराज माहेश्वरी, कृष्णकांत शर्मा, भरत मिश्रा, यशवंत, वंदना राठौड़, मांगीलाल लोहार, दिनेश शर्मा आदि का सम्मान किया गया। इस दौरान जार उदयपुर ईकाई की ओर से उदयपुर अलर्ट के ऑफिस के लिए फ्रेम किया एक छायाचित्र भेंट किया गया। आरम्भ में अतिथियों का स्वागत अलर्ट उदयपुर न्यूज़ के संचालक नरेंद्र कहार व प्रबंध संचालक तारा पंवार ने किया। कार्यक्रम संचालन अलर्ट न्यूज़ पत्रकार बाबूलाल ओड़ ने किया व धन्यवाद अलर्ट उदयपुर न्यूज़ के रिपोर्टर सुनील कालरा ने किया। रिपोर्ट: दिनेश शर्मा, अर्जेंट स्टूडियो