जयपुर। मानव एवं समाज सेवा में अग्रणी महिलाओं की संस्था संगिनी फारम जेएसजी कैपिटल जयपुर द्वारा सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में मानसरोवर स्थित स्माइल लर्निंग सेन्टर में सेवा कार्य किया गया। अध्यक्ष शकुन्तला पाण्डया ने बताया कि इस मौके पर 70 बच्चों को स्कूल ड्रेस व स्कूल बेग वितरित किए गए। संस्थापक अध्यक्ष विनिता जैन ने बताया कि संस्था की ओर से निर्धन, जरुरतमंद एवं कमजोर बच्चों को अध्ययन करवाया जाता है। सचिव अलका गोधा ने बताया कि स्माइल करो और पढ़ो इस संस्था का ध्येय है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुनिता पाटोदी कार्यकारिणी सदस्य, सुनिता काला, मंजू बज, पिंकी जैन, मंजू गंगवाल, नीता बज सहित बड़ी संख्या में संगिनी सदस्याएं शामिल हुईं।