Sunday, September 22, 2024

जैन आचार्य कामकुमार महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में निवाई में विशाल मौन जुलूस निकाला गया

अहिंसा सर्किल पर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को जैन श्रद्धालुओं ने ज्ञापन सौंपा

विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन सन्त आचार्य कामकुमार नन्दी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा विशाल मौन रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला व राकेश संधी ने बताया कि कर्नाटक राज्य में आचार्य श्री कामकुमार नन्दी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में निवाई मे विराजमान जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा मौन रैली निकाली गई इस दौरान तहसीलदार को राष्ट्रपति, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, राजस्थान मुख्यमंत्री, एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जौंला ने बताया कि शनिवार को ज्ञापन से पूर्व शांतिनाथ भवन मे जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में विनयांजलि सभा आयोजित की गई सभा का शुभारंभ विमल जौंला द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया। विनयांजलि सभा में जैन मुनि शुद्ध सागर जी, महावीर प्रसाद पराणा पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री ने विनयांजलि दी। जौंला ने बताया कि इसके बाद विशाल मौन जुलूस शांतिनाथ भवन से रवाना होकर बिचला मंदिर सब्जी मंडी बडा़ बाजार होते हुए अहिंसा सर्किल स्थित पंचायत समिति पर तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम जैन समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि दुखद घटनाक्रम पर वीडियो संदेश जारी हो। निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाए। भारतवर्ष में जैन संतो की सुरक्षा व्यवस्था हो। भारतवर्ष में जैन धर्म तीर्थ व संतो की सुरक्षा हेतु जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना की जाए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जाए आदि मांगों को लेकर शनिवार को जैन समाज के लोगों ने अहिंसा सर्किल पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। जैन सन्त आचार्य कामकुमार नन्दी महाराज की हत्या के विरोध में जैन समाज के लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर उधोगपति अशोक कटारिया नेमीचंद गंगवाल महावीर प्रसाद पराणा पवन बोहरा पुनित संधी अमित कटारिया विष्णु बोहरा नवरत्न टोंग्या सुनील भाणजा सुनील गिन्दोडी़ सुशील गिन्दोडी़ हेमचंद संधी जितेन्द्र चंवरिया मनोज पाटनी नितिन छाबड़ा नेहरु बडा़गांव विनोद सुनारा महेन्द्र चंवरिया विमल गिन्दोडी़ राकेश संधी दिनेश चंवरिया मनीष जैन त्रिलोक सिरस मोहित जैन त्रिलोक पांडया त्रिलोक रजवास गब्बू झिलाय मुकेश संधी शशी सोगानी उर्मिला जैन संजू जौंला हेमा बनेठा संजू चंवरिया गुडडी सिरस सुमन सोगानी ममता गिन्दोड़ी सीमा जैन सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article