आर्यिका विशेष मति माताजी के सानिध्य में हुआ पोस्टर विमोचन
जयपुर। जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मंदिर को 43 वर्ष पूर्ण होने पर 44वें स्थापना दिवस पर 15 से 17 जुलाई को तीन दिन उत्साह व भक्ति भाव से महोत्सव का आयोजन गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति की शिष्या आर्यिका विशेष मति माताजी के सानिध्य में होगा। महोत्सव के पोस्टर का शुक्रवार को नेमिनाथ भगवान के समक्ष विमोचन किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के अनुसार महोत्सव में नित्य अभिषेक शान्तिधारा के अलावा शनिवार को नेमिनाथ दीप अर्चना, रविवार को संगीतमय पारिवारिक विधान पूजन व शाम को साज बाज के साथ भक्तामर दीप अर्चना तथा सोमवार को बीजाक्षर युक्त वार्षिक विशेष शान्तिधारा, गाजे बाजे से आदिनाथ चैत्यालय ज्योतिनगर से इमलीफाटक होते हुए शोभा यात्रा, ध्वजा-झण्डारोहण व मूलनायक तीर्थंकर नेमिनाथ की पूजन आदि के कार्यक्रम होंगे। समाज के क़रीब 250 परिवारो के अलावा आसपास की कालोनियों, क़स्बो से श्रावको की महोत्सव में सहभागिता रहेगी।