Sunday, September 22, 2024

सखी गुलाबी नगरी ने किया कैंसर अवेयरनेस कैम्प का आयोजन

जयपुर। समाज सेवा को समर्पित सखी गुलाबी नगरी ने हमेशा की तरह सामजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कैंसर जाँच आपके द्वार कैम्प का 15 जुलाई 23 को आयोजन किया। सखी गुलाबी नगरी की अध्यक्षा सारिका जैन ने बताया कि कार्यक्रम की प्रेरणा स्तोत्र कैंसर केयर की अध्यक्षा अनिला कोठारी जी रही। जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में कैंसर के प्रति जागरूक सखी सदस्यों के साथ साथ कठपुतली नगर के सदस्यों का भी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की सहयोगकर्ता मधु जितेन्द्र, रश्मि गजेंद्र, प्रीतिमा सतीश जी रहे। महावीर हॉस्पिटल से कैंसर केयर की टीम ने पधारकर सभी सखी सदस्यों का हौसला बढ़ाया व शिविर की सराहना की। सचिव स्वाति जैन ने बताया की शिविर में 111 सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हुआ। कार्यक्रम के स्थल संयोजक डॉ ओ पी टॉक थे।कार्यक्रम की संयोजक आशा जैन, रानी पाटनी, सुनीता जैन एवं इंदु थी।कार्यक्रम की सफलता में सखी की संयोजको का, संपूर्ण कमेटी व सभी सदस्यों का बहुत योगदान रहा। डॉ. संजीव, डॉ. निर्मला महावर, डॉ. हरीश सिंघल के साथ उनकी पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।अध्यक्षा सारिका जैन ने शिविर में पधारे सभी सदस्यों, डॉक्टर्स की टीम और संयोजकों व कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article