Tuesday, November 26, 2024

श्रीपिंजरापोल गोशाला में भव्य सहस्त्र घटाभिषेक 18 जुलाई को

जयपुर। प्रदेश में खुशहाली, आर्थिक उन्नति, बेहतर फसल उत्पादन, व्यापारिक वृद्धि व निर्यात की कामना के लिए श्रीपिंजरापोल गोशाला परिसर में स्थित श्री ग्वालेश्वर महादेव मंदिर में 18 जुलाई को भव्य सहस्त्र घटाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी व सनराइज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में मंगलवार सांय 5 बजे गाय के गोबर से निर्मित दीपकों से महादेव की महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि 501 भक्तों द्धारा कतारबद्ध होकर गाय के देशी घी से दीपक जलाकर महाआरती की जाएगी। प्रत्येक थाली में 11 दीपक होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश को जैविक राज्य बनाने की कामना को लेकर प्रात: 11 बजे पूजा प्रारंभ होगी। दोपहर 2 बजे महादेव का सहस्त्रघटाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद सायं 5 बजे भोले बाबा का श्रृंगार व महाआरती होगी। महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण व भोजन प्रसादि होगी। इसमें समस्त भक्तों के लिए दो तरह की बाटी व दो प्रकार का चूरमा परोसा जाएगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article