राजेश जैन दद्दू/इंदौर। मोदी जी की नसिया में चातुर्मास कर रहे राष्ट्रसंत विहर्षसागर जी महाराज के साथ चातुर्मास कर रहे मुनि श्री विजयेशसागर जी महाराज का 45 वां अवतरण दिवस आचार्य विहर्षसागरजी एवं मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज के सानिध्य मे दिगंबर जैन समाज ने उमंग और उत्साह से मनाया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने मुनि श्री विजयेशसागरजी को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका गुणाणुवाद किया और कहा कि सन 2012 में गणाचार्य विराग सागर जी महाराज से दीक्षित सम्यकत्व के धनी मुनि श्री विजयेशसागर जी स्वभाव से बाहर से नारियल की तरह कठोर एवं अंतरंग से कोमल है एवं स्पष्ट वादी, श्रेष्ठ वक्ता और वात्सल्य से परिपूर्ण हैं। आप सन 98 से मेरे साथ साधनारत रहते हुए आत्म कल्याण कर रहे हैं। आचार्य श्री ने मुनि श्री को आशीर्वाद के साथ उपहार स्वरूप शास्त्र भेंट किए। मुनि श्री विजयेशसागर जी ने कहा कि माता पिता जन्म देते हैं लेकिन गुरु शिष्य को जैनेश्वरी दीक्षा देकर नर से नारायण और कंकर से शंकर बना देते हैं। अपने दीक्षा गुरु गणाचार्य विराग सागर जी और संघस्थ आचार्य विहर्ष सागरजी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भावना भाई कि मुझे ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें कि मुझे भी एक दिन केवल ज्ञान की प्राप्ति हो। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी ने विनयांजलि देते हुए कहा कि इंदौर की दिगंबर जैन समाज के लिए आज का दिन गौरव का दिन है क्योंकि उसे आज मुनि श्री विजयेशसागरजी महाराज का जन्मदिन मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। आपने मुनिश्री के रत्नत्रय के कुशल मंगल जी कामना की और लंबे समय तक आपका आशीर्वाद हम सबको मिलता रहे ऐसी भावना व्यक्त की। प्रारंभ में पंडित रमेशचंदजी बांझल ने मंगलाचरण एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, राजकुमार पाटोदी, विमल झांझरी, भूपेंद्र भोपाली ने आचार्य श्री के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया। आचार्य संघ का पाद प्रक्षालन मुकेश ममता जैन ग्वालियर ने किया। इसअवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा एवं पूर्व पार्षद पवन जैन, डॉ. जैनेन्द्र जैन योगेन्द्र काला, जयदीप जैन, राजेश दद्दू संजीव जैन संजीवनी, राजेन्द्र सोनी, जैन, रितेश पाटनी पारस पांड्या एवं नीरज मोदी ने श्रीफल समर्पित करआचार्य संघ का आशीर्वाद प्राप्त किया। संचालन कमल काला ने किया।