जयपुर। जनकपुरी- ज्योतिनगर मन्दिर जी के स्थापना दिवस पर त्रि- दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन घरों पर झण्डा रोहण तथा गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी द्वारा जनकपुरी के मूल नायक तीर्थंकर नेमिनाथ की वंदना में जनकपुरी प्रवास के दौरान रचित सुंदर 48 पदिय काव्य दीप अर्चना के साथ शुरू हुआ। प्रबंध समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया की कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन का सोभाग्य गुरुभक्त परिवार कैलाश माणक रमेश ठोलिया को मिला। उपस्थित श्रावकों ने एक एक छन्द पर भक्ति भाव के साथ अर्थ समझते हुए मण्डल पर एक एक दीप अर्पित किया ।विशेष मति माताजी के सानिध्य में रविवार को प्रातः पारिवारिक पूजन विधान तथा शाम को भक्तामर दीप अर्चना का कार्यक्रम तथा सोमवार को शोभा यात्रा का आयोजन होगा।