Sunday, September 22, 2024

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने की जैन समुदाय के लिए श्रमण संस्कृति बोर्ड की अनुशंसा

जयपुर। प्रदेश के श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन समुदाय के तीर्थ क्षेत्रों, धार्मिक संपत्तियों एवं साधु-संतों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जैन समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए अन्य समाजों के बोर्ड की तर्ज पर जैन समुदाय के लिए भी “श्रमण संस्कृति बोर्ड” का गठन करने का अनुरोध किया है। प्रदेश की अनेक जैन संस्थाओं एवं प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री कटारिया को ज्ञापन देकर उनकी बोर्ड के गठन की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह करने पर कृषि मंत्री ने आज दोबारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। ज्ञातव्य है कि श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन समाज समिति, नेमीसागर कॉलोनी जयपुर के अध्यक्ष जे के जैन-कालाडेरा, मंत्री प्रदीप निगोतिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता जय कुमार जैन बड़जात्या ने कटारिया से मुलाकात कर उन्हें जैन समाज की मांग से अवगत कराया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article