Monday, November 25, 2024

श्री महावीर कॉलेज में महावीर सिविल सर्विसेज एकेडमी का आरम्भ

जयपुर। श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद द्वारा श्री महावीर कॉलेज में शनिवार 15 जुलाई को महावीर सिविल सर्विसेज अकादमी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय आई ए एस डॉ. ओम प्रकाश बैरवा, आई ए एस श्री पवन कुमार, आर ए एस श्रीमति कमल प्रीत कौर, श्री हीरालाल शर्मा राज, पुलिस, अकादमी अध्यक्ष श्री उमरावमल संघी, मानद मंत्री श्री सुनील बख्शी, उपाध्यक्ष श्री मुकुल कटारिया, श्री कमलबाबू जैन, श्री जैन रुपिन काला, श्री राजेंद्र बिलाला, श्री मनीष बैद, श्री मुकेश सोगानी, श्री विनोद कोटखावदा, श्री नगेन्द्र कुमार पूर्व मुख्य न्यायाधीश मद्रास एवं कर्णाटक उच्च न्यायलय एवं पूर्व अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग, एन.डी. माथुर पूर्व डीन राजस्थान विश्वविद्यालय, प्रोफेसर अमला बत्रा पूर्व प्राचार्य महारानी कॉलेज, श्री नितिन कस्लीवाल एवं श्री महावीर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशीष गुप्ता द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान श्री महावीर स्वामी की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, मंत्री महोदय एवं कार्यकारिणी सदस्यो ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
परिषद् के मानद मंत्री महोदय श्री सुनील बख्शी ने बताया की इस अकैडमी के माध्यम से न सिर्फ जैन समाज के छात्र-छात्राएं लाभ प्राप्त करेंगे एवं सर्वसमाज के विद्यार्थीयों को प्रशासनिक सेवा में अपना भविष्य बनाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस एकेडमी में आई ए एस आर ए एस कैट, एस एस सी, बैंक पीओ एवं अन्य कॉमपिटेटीव एग्जाम्स की तैयारी वरिष्ठ एवं अनुभवी अध्यापकों द्वारा न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध करवाई जाएगी आयोजन के अतिथि आई ए एस ओम प्रकाश बैरवा ने विद्यार्थियों से संवाद कर बताया की जीवन में सफलता त्याग एवं कड़ी मेहनत से प्राप्त होती है। आर ए एस कमलप्रीत कौर ने अपनी जीवन यात्रा छात्रों के साथ साँझा की एवं बताया किन-किन परिस्तिथियों में उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। नव चयनित आई ए एस पवन कुमार ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक परीक्षा में किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए जिससे कम समय में आवश्यकता के अनुसार तैयारी की जा सके। अंत में हीरा लाल शर्मा I.B. Officer ने छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार विषय का चयन करने की सलाह दी एवं मोबाईल के द्वारा व्यर्थ हो रहे समय से छात्रों को अवगत कराया। अध्यक्ष महोदय ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा बताया कि इस एकेडमी से विद्यार्थी पढ़ने का तरीका समझेंगे एवं उससे लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्य ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article